{"_id":"65645b92516e411ab70a670a","slug":"parkash-parv-of-guru-nanak-dev-ji-celebrated-in-chandigarh-2023-11-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh: प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में उमड़ा आस्था का सैलाब, फूलों से की गई सजावट, चला अटूट लंगर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh: प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारों में उमड़ा आस्था का सैलाब, फूलों से की गई सजावट, चला अटूट लंगर
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 27 Nov 2023 02:42 PM IST
विज्ञापन
सार
चंडीगढ़ समूह गुरुद्वारा प्रबंधक संगठन के महासचिव रघबीर सिंह रामपुर ने बताया कि लाखों लोगों ने गुरुद्वारों में माथा टेका और गुरु का अटूट लंगर छका। लंगर में देसी घी के लड्डू, जलेबी व अन्य लजीज व्यंजन संगत को परोसे गए।

सेक्टर 34 गुरुद्वारा साहिब में लंगर छकते श्रद्धालु।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर सोमवार को चंडीगढ़ के सभी गुरुद्वारों में संगत का सैलाब उमड़ पड़ा। बड़ी संख्या में संगत अपने परिवार के साथ गुरुद्वारे में माथा टेकने पहुंची, सेवा की और लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। कीर्तन सुनकर संगत निहाल हो गई। सुबह से ही संगत गुरुद्वारों में पहुंचना शुरू हो गए थे।

Trending Videos
सेक्टर-11 के गुरुद्वारा साहिब के प्रधान तेजिंदर पाल सिंह ने बताया कि रागी जत्थों ने कीर्तन कर संगत को निहाल किया। बड़ी संख्या में संगत गुरुद्वारा साहिब में पहुंचे। सेक्टर-34, 8, 7, 11, 30, 20, 29, 21, 15, 19, 47, 46, 44, 22, 23, 37, रामदरबार, हल्लोमाजरा, दड़वा, बहलाना, रायपुर खुर्द, रायपुर कलां, मक्खन माजरा, खुडडा लहौरा, खुडडा अलीशेर, जस्सू, सारंगपुर मलोया सहित अन्य भागों में स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर रागी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
विज्ञापन
विज्ञापन
22 के गुरुद्वारा साहिब में स्कूली बच्चों ने की सेवा
सेक्टर 22 के गुरुद्वारा स्थापन कमेटी के महासचिव गुरजोत सिंह साहनी ने बताया कि श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर कीर्तन दरबार सजाया गया। स्कूली बच्चों ने कीर्तन किया और लंगर में सेवा की। सात हजार से भी अधिक संगत ने लंगर में मिक्स वेज, खीर, चावल, प्रसादा, व अन्य लजीज व्यंजनों का प्रसाद ग्रहण किया।
कलगीधर साहिब गुरुद्वारा में बने देसी घी के लड्डू
सेक्टर 20 के गुरुद्वारा साहिब में भव्य आयोजन हुआ। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान गुरिंदर बीर सिंह ने बताया कि दरबार साहिब को विदेशी फूलों से सजाया गया। श्री दरबार साहिब अमृतसर से आए रागी जत्थे कीर्तन कर संगत को निहाल किया। लंगर में देसी घी में तैयार किए गए लड्डू, जलेबी, कॉफी, जूस, पनीर के पकौड़े, बादाम खीर, दाल मक्खनी, कड़ी-चावल, मिक्स वेजिटेबल और प्रसादा का लंगर चला।
गुरुद्वारा साहिब सेक्टर 38 शाहपुर के प्रधान जत्थेदार तारा सिंह ने बताया कि प्रकाश पर्व पर भव्य आयोजन हुआ। उन्होंने बताया कि तीन से चार हजार संगत के लिए लंगर तैयार किया गया। इसमें देसी घी से तैयार जलेबी के अलावा अन्य लजीज व्यंजन तैयार किया गया।
सेक्टर 34 के गुरुद्वारा साहिब के प्रधान तेजवंत सिंह गिल ने बताया कि श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर हजारों की संख्या में संगत पहुंची। विशेष कीर्तन दरबार में दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी कीर्तन कर संगत को निहाल किया। उन्होंने बताया कि भाई इकबाल सिंह श्री आनंदपुर साहिब वाले, पटियाला से भाई करमजोत सिंह, दरबार साहिब से हजूरी रागी गुरसेवक सिंह और परमवीर सिंह, शिमला से तेजिंदर सिह हजूरी रागी कीर्तन कर संगत को निहाल किया।
15 हजार से अधिक संगत ने छका लंगर
सेक्टर 8 के गुरुद्वारा साहिब पातशाही दसवीं स्थित दरबार साहिब को रजनीगंधा, लिली, गुलाब, ग्लेडियस सहित अन्य प्रकार के फूलों से सजाया गया। गुरुद्वारा साहिब के प्रधान सुखजिंदर सिंह बहल और महासचिव भूपिंदर सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा साहिब को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। 15 हजार से भी अधिक संगत के लिए लजीज व्यंजन तैयार किए किया गया। लंगर में संगत को मटर पनीर, दाल मखनी, रुमाली रोटी, चावल, आलू गोभी की सब्जी सहित अन्य लजीज व्यंजन परोसे गए। संगत को पानी की डिस्पोजेबल बोतल दी गई।