{"_id":"6923d308d149ee57210df934","slug":"passport-appointments-in-chandigarh-will-be-available-on-second-day-issued-within-14-days-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"वेटिंग खत्म: चंडीगढ़ में पासपोर्ट आवेदन के दूसरे दिन का मिलेगा एप्वाइंटमेंट, 14 दिन में होगा जारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
वेटिंग खत्म: चंडीगढ़ में पासपोर्ट आवेदन के दूसरे दिन का मिलेगा एप्वाइंटमेंट, 14 दिन में होगा जारी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 24 Nov 2025 09:09 AM IST
सार
रीजनल पासपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरपीओ चंडीगढ़ के अंतर्गत पंजाब के ग्यारह जिले, हरियाणा के 13 जिले और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं। जिसमें पासपोर्ट आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
विज्ञापन
पासपोर्ट
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
चंडीगढ़ में अब पासपोर्ट से वेटिंग एकदम खत्म हो गई है। पासपोर्ट के लिए आवेदन करने वालों को दूसरे दिन का ही एप्वाइंटमेंट मिल रहा है। पुलिस वेरीफिकेशन के बाद 13-15 दिन के भीतर पासपोर्ट मिलेगा।
रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा वेटिंग की स्थिति एकदम खत्म कर दी गई है। जिससे दूर दराज से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वालों की समस्या खत्म हो गई है। हां, डाक्यूमेंट की स्क्रुटनी में त्रुटि या कोई अन्य गड़बड़ी की अवस्था में यह समय बढ़ सकता है।
रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा यह बदलाव किया गया है। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरपीओ चंडीगढ़ के अंतर्गत पंजाब के ग्यारह जिले, हरियाणा के 13 जिले और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं। जिसमें पासपोर्ट आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि आंकड़ों को देखें तो यह संख्या आठ लाख तक पहुंच रही है। ऐसी स्थिति में एप्वाइंटमेंट की स्थिति को बेहतर करने के लिए काउंटरों की संख्या में भी वृद्धि कर दी गई। जिससे कि ज्यादा लोगों को एप्वाइंटमेंट मिल सके।
31 मार्च 2024 तक-8,42,375 आवेदन स्वीकृत
2023 (दिसंबर तक): 8 लाख से अधिक आवेदन
2022: 7,38,349 आवेदन स्वीकृत किए गए
2021: 4,90,578 आवेदन स्वीकृत किए गए
2019: 6,76,359 आवेदन स्वीकृत किए गए
Trending Videos
रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा वेटिंग की स्थिति एकदम खत्म कर दी गई है। जिससे दूर दराज से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वालों की समस्या खत्म हो गई है। हां, डाक्यूमेंट की स्क्रुटनी में त्रुटि या कोई अन्य गड़बड़ी की अवस्था में यह समय बढ़ सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
रीजनल पासपोर्ट कार्यालय चंडीगढ़ द्वारा यह बदलाव किया गया है। रीजनल पासपोर्ट कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार आरपीओ चंडीगढ़ के अंतर्गत पंजाब के ग्यारह जिले, हरियाणा के 13 जिले और केंद्र शासित प्रदेश आते हैं। जिसमें पासपोर्ट आवेदकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। यदि आंकड़ों को देखें तो यह संख्या आठ लाख तक पहुंच रही है। ऐसी स्थिति में एप्वाइंटमेंट की स्थिति को बेहतर करने के लिए काउंटरों की संख्या में भी वृद्धि कर दी गई। जिससे कि ज्यादा लोगों को एप्वाइंटमेंट मिल सके।
पुलिस वेरिफिकेशन भी हुआ बेहतर
पासपोर्ट के लिए होने वाले पुलिस वेरीफिकेशन में भी अब बदलाव कर दिया गया है। इसके अंतर्गत संबंधित थानों द्वारा अप्लीकेशन पहुंचने के बाद तीन से चार दिन के भीतर वेरीफिकेशन के प्रोसेस पूरा हो जाता है। दूर दराज के इलाकों से पुलिस वेरीफिकेशन में तेजी लाने पर विचार विमर्श किया जा रहा है।31 मार्च 2024 तक-8,42,375 आवेदन स्वीकृत
2023 (दिसंबर तक): 8 लाख से अधिक आवेदन
2022: 7,38,349 आवेदन स्वीकृत किए गए
2021: 4,90,578 आवेदन स्वीकृत किए गए
2019: 6,76,359 आवेदन स्वीकृत किए गए