{"_id":"69762694a15d24198a0d5bd9","slug":"peter-sandhu-has-announced-his-candidacy-for-the-position-of-nri-sabha-president-chandigarh-news-c-16-1-pkl1066-933215-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: पीटर संधू ने एनआरआई सभा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: पीटर संधू ने एनआरआई सभा अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश की
विज्ञापन
विज्ञापन
हलवारा। कनाडा के अल्बर्टा प्रांत से दो बार विधायक रह चुके परमजीत सिंह संधू उर्फ पीटर संधू ने एनआरआई सभा पंजाब के अध्यक्ष पद के लिए अपनी उम्मीदवारी पेश कर दी है। 64 वर्षीय संधू, जो प्रोग्रेसिव कंज़र्वेटिव पार्टी के सदस्य के रूप में एडमोंटन-मैनिंग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, पंजाब और कनाडा में जाना-माना चेहरा हैं।
संधू ने रविवार को जगरांव दौरे के दौरान कहा कि वे विदेशों में बसे पंजाबियों की जमीन, मकान और घरेलू मामलों से जुड़ी लंबित समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वे दिवंगत लोकसभा सदस्य अकाली नेता गुरचरण सिंह ग़ालिब के करीबी रिश्तेदार भी हैं और मूल रूप से मोगा जिले से ताल्लुक रखते हैं।
इस अवसर पर बलदेव बावा और बेअंत बावा ने उनका स्वागत किया और कहा कि पीटर संधू ने कनाडा में विधायक रहते हुए अल्बर्टा विधानसभा में बाबा बंदा सिंह बहादुर जी को विशेष सम्मान दिया था। संधू ने आने वाले दिनों में ढुड्डीके गांव में लाला लाजपत राय और गदरी बाबाओं के मेले में एनआरआई परिवारों से चर्चा करने का भी ऐलान किया।
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में परविंदर कौर बंगा को एनआरआई सभा की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया था। इसका मुख्यालय जालंधर में है और यह संगठन एनआरआई भारतीयों के कल्याण के लिए कार्य करता है। चुनाव हर दो साल में आयोजित किए जाते हैं। संवाद
Trending Videos
संधू ने रविवार को जगरांव दौरे के दौरान कहा कि वे विदेशों में बसे पंजाबियों की जमीन, मकान और घरेलू मामलों से जुड़ी लंबित समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। वे दिवंगत लोकसभा सदस्य अकाली नेता गुरचरण सिंह ग़ालिब के करीबी रिश्तेदार भी हैं और मूल रूप से मोगा जिले से ताल्लुक रखते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस अवसर पर बलदेव बावा और बेअंत बावा ने उनका स्वागत किया और कहा कि पीटर संधू ने कनाडा में विधायक रहते हुए अल्बर्टा विधानसभा में बाबा बंदा सिंह बहादुर जी को विशेष सम्मान दिया था। संधू ने आने वाले दिनों में ढुड्डीके गांव में लाला लाजपत राय और गदरी बाबाओं के मेले में एनआरआई परिवारों से चर्चा करने का भी ऐलान किया।
गौरतलब है कि जनवरी 2024 में परविंदर कौर बंगा को एनआरआई सभा की पहली महिला अध्यक्ष चुना गया था। इसका मुख्यालय जालंधर में है और यह संगठन एनआरआई भारतीयों के कल्याण के लिए कार्य करता है। चुनाव हर दो साल में आयोजित किए जाते हैं। संवाद