सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Preparations started to vaccinate 75000 children between 5-12 years of age in Chandigarh under Corona Vaccination Campaign

टीकाकरण अभियान: पांच से 12 साल तक के 75 हजार बच्चों को लगेगा कोरोना का टीका, तैयारियों में जुटा स्वास्थ्य विभाग

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 29 Apr 2022 12:53 PM IST
विज्ञापन
सार

चंडीगढ़ में 12 से 14 वर्ष और 15 से 18 साल के किशोरों को पहले से ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। 15-18 साल के बीच के 93 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है। वहीं 12 से 14 साल के बीच के 43 प्रतिशत बच्चों व किशोरों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है।

Preparations started to vaccinate 75000 children between 5-12 years of age in Chandigarh under Corona Vaccination Campaign
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार
Follow Us

कोरोना टीकाकरण अभियान के अंतर्गत चंडीगढ़ के 5-12 साल के बीच के 75000 बच्चों को टीका लगाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार के निर्देशानुसार तिथि और टीके का नाम तय होने पर अभियान शुरू कर दिया जाएगा। इस उम्र के बच्चों को भी अस्पतालों के साथ स्कूलों में टीका लगाने की व्यवस्था की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग शिक्षा विभाग के साथ मिलकर टीकाकरण की तैयारी में जुट गया है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


गौरतलब है कि शहर में 12 से 14 वर्ष और 15 से 18 साल के किशोरों को पहले से ही कोरोना का टीका लगाया जा रहा है। 15-18 साल के बीच के 93 प्रतिशत से ज्यादा किशोरों को पहली खुराक लगाई जा चुकी है। वहीं 12 से 14 साल के बीच के 43 प्रतिशत बच्चों व किशोरों ने टीके की पहली खुराक लगवा ली है। स्वास्थ्य विभाग को टीकाकरण अभियान में अभिभावकों के स्तर पर सहयोग न मिलने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को दूर करने के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग मिलकर जागरुकता कार्यक्रम चला रहे हैं। इसके अंतर्गत अलग-अलग स्कूलों में अलग-अलग प्रतियोगिताएं आयोजित कर बच्चों को टीके के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। परिणामस्वरूप पिछले कुछ दिनों से लाभार्थियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

अभिभावकों का सहयोग जरूरी

महामारी से बचाव के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में अभिभावकों का सहयोग बहुत जरूरी है क्योंकि जब तक देश के शत प्रतिशत बच्चों को टीका नहीं लगाया जाता तब तक ही अभियान अधूरा रहेगा। -फारूक मलिक, सेक्टर-26


मेरे परिवार और रिश्तेदारों में 12 साल से ज्यादा उम्र वाले सभी बच्चों का टीकाकरण हो चुका है। मेरा यह मानना है कि हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि टीके के हथियार से कोरोना को जल्द से जल्द हराने में हमें देश का पूर्ण सहयोग करना है। -विनोद दुबे, हल्लोमाजरा

उम्र                    लक्ष्य     प्राप्ति          प्रतिशत
18 से ज्यादा       843000  1085047    128.71
12-14 वर्ष         45000    19650      43.67 प्रतिशत
15-18 वर्ष          72000    67350      93.54 प्रतिशत

अब सुखना लेक पर भी बच्चों का टीकाकरण 

12 से 18 साल तक के किशोरों के लए अब सुखना लेक पर भी टीकाकरण की व्यवस्था कर दी गई है। प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी कर कहा है कि सुखना लेक पर बने विशेष टेंट में अब 12-18 साल तक के किशोरों के लिए भी टीका लगाने की व्यवस्था की जाए। इसके लिए शाम 4 बजे से रात 8 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। 12 से 14 साल तक के बच्चों को कोर्बेवैक्स और 15-18 साल तक के किशोरों को को-वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रशासन का कहना है कि बूस्टर डोज के लिए लोग निजी अस्पतालों में निर्धारित रुपये देकर टीका लगवा सकते हैं। 

बच्चों के टीकाकरण अभियान में सफलता मिलने लगी है। पिछले एक हफ्ते से 12 से 14 वर्ष के बीच के काफी बच्चों ने टीका लगवा लिया है। स्कूल प्रबंधन के साथ अभिभावक भी स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की काफी हद तक मदद कर रहे हैं। मेरी अपील है कि इस अभियान को सफल बनाने में जनता और ज्यादा सहयोग प्रदान करे ताकि तय समय से पहले इस लक्ष्य को पूरा किया जा सके। -डॉ. मंजीत सिंह, राज्य टीकाकरण अधिकारी
 

एरिया काउंसलर अभिभावकों को करेंगे जागरूक 
शिक्षा विभाग ने बच्चों के टीकाकरण को बढ़ाने के लिए नई योजना बनाई है। इसके तहत अब एरिया काउंसलर अपने क्षेत्र में टीकाकरण को लेकर अभिभावकों को जागरूक करेंगे और बच्चों का जल्द टीकाकरण करवाने के लिए उन्हें प्रेरित करेंगे। इसके साथ ही स्कूल प्रिंसिपल अभिभावकों के साथ बैठक करेंगे और टीकाकरण नहीं करवाने का कारण पूछेंगे। इसके साथ ही टीकाकरण लगवाने से कोरोना महामारी से बचाव को लेकर जानकारी देंगे।  -डॉ. पालिका अरोड़ा, शिक्षा निदेशक

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed