{"_id":"633565226cd17236e365e088","slug":"pspcl-disconnects-power-connection-of-congress-office-in-jalandhar","type":"story","status":"publish","title_hn":"जांलधर में कांग्रेस की बत्ती गुल: बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, साढ़े तीन लाख रुपये का बिल है बकाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जांलधर में कांग्रेस की बत्ती गुल: बिजली विभाग ने काटा कनेक्शन, साढ़े तीन लाख रुपये का बिल है बकाया
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 29 Sep 2022 03:04 PM IST
विज्ञापन
सार
पावरकॉम के अधिकारी कांग्रेस भवन के संचालकों को लगातार बिल भरने का संदेश भेज रहे थे लेकिन इसका असर नहीं हो रहा था। इसके बाद पावरकॉम ने कार्रवाई की और मंगलवार को दोपहर बाद कांग्रेस भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया। विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा खूब है।

जालंधर में काटा गया कांग्रेस दफ्तर का बिजली कनेक्शन।
- फोटो : एएनआई
विस्तार
पंजाब के जालंधर में कांग्रेस की बत्ती गुल हो गई है। दरअसल, सत्ता में रहते कभी बिजली का बिल न चुकाने पर पंजाब स्टेट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) ने जालंधर स्थित कांग्रेस भवन का कनेक्शन काट दिया। सत्ता परिवर्तन के बाद पीएसपीसीएल की यह बड़ी कार्रवाई है। कांग्रेस भवन में शहर और देहात कांग्रेस के दफ्तर हैं। दोनों पर साढ़े तीन लाख रुपये का बिल बकाया है।
विज्ञापन

Trending Videos
कांग्रेस भवन में दो मीटर लगे हैं, जिसमें से एक काट दिया गया। यह कार्रवाई पावरकॉम ने मंगलवार दोपहर बाद की। कांग्रेस भवन में बिजली के दो कनेक्शन हैं। एक कनेक्शन शहर यूनिट का है और दूसरा कनेक्शन देहात यूनिट का है। पावरकॉम कई महीनों से डिफाल्टरों के बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें- बाप बना हैवान: नाबालिग बहनें बोलीं- मुंह में कपड़ा ठूंस पिता करता है दुष्कर्म, जबरन शराब व सिगरेट भी पिलाता है
कांग्रेस पांच साल तक सत्ता में रही और इसी वजह से कार्रवाई नहीं हो सकी। अब सत्ता नहीं है तो यह मुश्किल झेलनी पड़ रही है। पावरकॉम के अधिकारी कांग्रेस भवन के संचालकों को लगातार बिल भरने का संदेश भेज रहे थे लेकिन इसका असर नहीं हो रहा था। इसके बाद पावरकॉम ने कार्रवाई की और मंगलवार को दोपहर बाद कांग्रेस भवन का बिजली कनेक्शन काट दिया। विभाग की इस कार्रवाई की चर्चा खूब है।
कांग्रेस भवन पर करीब साढ़े तीन लाख रुपये बकाया हैं। आज पोल पर लगे तार को हटा दिया गया है ताकि वे बिजली का इस्तेमाल न कर सकें। एसडीओ गुरमीत सिंह