{"_id":"61cd8838b0336566fd595d7c","slug":"punjab-cm-charanjit-singh-channi-announced-fixed-monthly-allowance-of-rs-2500-for-asha-workers","type":"story","status":"publish","title_hn":"सीएम चन्नी का एलान: आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 2500 और मिड-डे मील कर्मियों को मिलेंगे तीन हजार रुपये","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सीएम चन्नी का एलान: आशा कार्यकर्ताओं को प्रतिमाह 2500 और मिड-डे मील कर्मियों को मिलेंगे तीन हजार रुपये
संवाद न्यूज एजेंसी, रोपड़ (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Thu, 30 Dec 2021 03:52 PM IST
सार
सीएम चरणजीत चन्नी ने एलान किया कि आशा वर्करों को प्रोत्साहन के आधार पर पहले प्राप्त राशि के मुकाबले 2500 रुपये का निश्चित मासिक भत्ता दिया जाएगा। इससे लगभग 22 हजार आशा कार्यकर्ताओं को लाभ होगा
विज्ञापन
चमकौर साहिब में रैली का संबोधित करते सीएम चरणजीत चन्नी।
- फोटो : twitter @PunjabGovtIndia
विज्ञापन
विस्तार
चमकौर स्थित दानामंडी में रैली के दौरान मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने गुरुवार को आशा वर्कर तथा मिड-डे-मील कर्मियों को नए साल का तोहफा देने की घोषणा की है। आशा वर्करों को 2500 रुपये व मिड-डे-मील कर्मियों को तीन हजार रुपये प्रति माह पक्के तौर पर दिया जाएगा। इसके पहले आशा वर्करों को केवल कमीशन मिलता था, जबकि मिड-डे-मील कर्मियों को 2200 रुपये महीना दिया जाता है।
Trending Videos
सीएम ने आशा वर्करों को पांच लाख रुपये की कैशलेस स्वास्थ्य बीमा देने का एलान भी किया। जनवरी महीने से यह राशि मिलना शुरू हो जाएगी। इन वर्करों को भी पक्की सरकारी महिला मुलाजिमों की तरह मैटरनिटी लीव भी मिलेगी। इस दौरान इन्हें राखी वाले दिन घर आकर राखी बांधने का न्योता भी दिया। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि 64 हजार 500 कर्मियों को 125 करोड़ रुपये का तोहफा दिया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सरकार चलाना नहीं जानते केजरीवाल
सीएम चन्नी ने कहा कि पंजाब के लोगों ने बादलों तथा कैप्टन को काफी समय दिया। उन्हें तो सिर्फ दो महीने ही मिले हैं, इसलिए और समय मिलना चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा सीएम चरणजीत सिंह चन्नी पर बस चलाने पर कसे तंज पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को न तो बस चलाना आती है और न ही सरकार।
तारीफ से भावुक हुईं डॉ. कमलजीत कौर
सीएम चन्नी ने जब अपनी पत्नी डॉ. कमलजीत कौर की तारीफ की तो वे स्टेज पर भावुक हो गईं। चन्नी ने कहा कि हेल्थ वर्करों की सबसे बड़ी वकील उनके घर में उनकी पत्नी ही हैं। इस कार्यक्रम में तभी इन्हें लाया गया है। महिलाओं को एक हजार रुपये दिए जाने के जुमले काफी नहीं हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी की सुप्रीमो महिला सोनिया गांधी हैं। इसलिए महिलाओं को राज्य में भागीदारी दी जानी चाहिए।