{"_id":"6556d5a24ce173bd060eac39","slug":"punjab-government-decided-to-implement-scheme-of-home-delivery-of-wheat-on-27th-november-2023-11-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शुरू होगी मुफ्त आटे की होम डिलीवरी, 1.42 करोड़ लाभपात्रों को फायदा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर शुरू होगी मुफ्त आटे की होम डिलीवरी, 1.42 करोड़ लाभपात्रों को फायदा
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 17 Nov 2023 09:21 AM IST
विज्ञापन
सार
आटा मिलों वाले गोदामों से गेहूं उठाएंगे और पिसाई के बाद राशन डिपो को आटे की डिलीवरी देंगे। आटा मिलें पांच व 10 किलो की पैकिंग में आटा पैक करेंगी। करीब 3500 राशन डिपो के जरिये योजना का क्रियान्वयन होगा। चार कंपनियों को टेंडर के जरिये घर-घर आटा पहुंचाने का काम अलाॅट कर दिया है।

भगवंत मान
- फोटो : twitter
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने 27 नवंबर को श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य में गरीबों के लिए गेहूं और आटे की होम डिलीवरी की योजना को लागू करने का फैसला लिया है।

Trending Videos
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से तैयार की गई योजना की रूपरेखा को मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी हरी झंडी दे दी है। हालांकि, योजना के तहत होम डिलीवरी अगले साल जनवरी में ही शुरू हो सकेगी, लेकिन इस योजना का औपचारिक आगाज इसी महीने हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यह भी पढ़ें: Haryana: हरियाणा में अब शव लेकर नहीं कर सकेंगे सड़क जाम और धरना- प्रदर्शन, कानून लाएगी सरकार
योजना से राज्य में करीब 1.42 करोड़ लाभपात्रों को घर बैठे आटा मिल सकेगा। सरकार योजना के तहत हर महीने 72500 मीट्रिक टन राशन बांटेगी। योजना के प्रारूप के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा एक्ट के अधीन अक्तूबर से दिसंबर तक की अवधि के लिए गेहूं का आवंटन किया जा चुका है और लाभपात्रों में इसका वितरण भी शुरू हो चुका है। अगले साल जनवरी में लाभपात्रों को होम डिलीवरी मिलेगी। सरकार ने गेहूं की पिसाई के लिए तीन दर्जन आटा मिलों की भी पहचान कर ली है।
हर महीने घर पहुंचेगा आटा
आटा मिलों वाले गोदामों से गेहूं उठाएंगे और पिसाई के बाद राशन डिपो को आटे की डिलीवरी देंगे। आटा मिलें पांच व 10 किलो की पैकिंग में आटा पैक करेंगी। करीब 3500 राशन डिपो के जरिये योजना का क्रियान्वयन होगा। चार कंपनियों को टेंडर के जरिये घर-घर आटा पहुंचाने का काम अलाॅट कर दिया है। पहले इस योजना के तहत प्रत्येक तीन माह पर होम डिलीवरी का फैसला लिया गया था, लेकिन अब हर महीने होम डिलीवरी की जाएगी। पूरी योजना पर करीब 670 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
अक्तूबर 2022 से शुरू होनी थी योजना
पंजाब सरकार ने इस योजना को मई, 2022 में घोषित करते हुए उसी साल अक्तूबर में शुरू का फैसला लिया था, लेकिन राशन डिपो होल्डरों ने सरकार की इस योजना का विरोध करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया। सरकार ने डिपो होल्डरों का मामला तो सुलझा लिया गया है, लेकिन अब नए सिरे से योजना को लागू करने की खबर लगते ही पंजाब भाजपा और कांग्रेस ने विरोध शुरू कर दिया है।
भाजपा के पंजाब प्रधान सुनील जाखड़ ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार की पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री मान झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस के नेता प्रताप बाजवा ने योजना के प्रारूप को गलत ठहराते हुए कहा है कि लाभार्थियों को खराब आटा मिलने की आशंका बनी रहेगी, इसलिए आटे के बजाय गेहूं की होम डिलीवरी की जाए।