{"_id":"603635fc1b203d363c231bf1","slug":"punjab-government-did-not-pay-phulkari-even-after-one-year","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब सरकार ने धर्मगुरुओं को बांटे थे मोमेंटो, एक साल बाद भी ‘फुलकारी’ को नहीं मिला पैसा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब सरकार ने धर्मगुरुओं को बांटे थे मोमेंटो, एक साल बाद भी ‘फुलकारी’ को नहीं मिला पैसा
हर्ष कुमार सलारिया, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Wed, 24 Feb 2021 04:48 PM IST
विज्ञापन

कैप्टन अमरिंदर सिंह।
- फोटो : फाइल फोटो
विज्ञापन
पंजाब सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी का 550वां प्रकाश पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास से मनाया, लेकिन इस पवित्र आयोजन के दौरान सरकारी विभागों की वित्तीय देनदारियां एक साल बीतने के बावजूद लंबित हैं। ऐसा एक मामला ‘फुलकारी’ से खरीदे गए 219165 रुपये के 95 मोमेंटो (स्मृतिचिह्न) का है, जिसकी अदायगी अब तक संबंधित विभाग को नहीं की गई।

Trending Videos
पंजाब स्मॉल इंडस्ट्रीज एंड एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन (पीएसआईईसी) ने बीते सप्ताह सरकार के सामान्य प्रशासन व प्रोटोकाल विभाग को पत्र लिखकर उक्त राशि की अदायगी की मांग की है। दरअसल, 550वें प्रकाश पर्व के मौके पर राज्य सरकार ने विभिन्न देशों से अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक संस्थाओं के प्रमुखों को कार्यक्रमों में शिरकत करने के लिए बुलाया गया था। अपने पंजाब दौरे के दौरान इन प्रमुख व्यक्तियों ने अमृतसर में श्री दरबार साहिब जाकर माथा भी टेका। इस दौरान इन सभी को 95 मोमेंटो (श्री हरमंदिर साहिब की प्रतिमूर्ति) भेंट किए गए थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
कॉरपोरेशन की ओर से पत्र में लिखा गया है कि सामान्य प्रशासन व प्रोटोकाल विभाग की मांग पर उक्त 95 मोमेंटो चंडीगढ़ स्थित फुलकारी शोरूम से 4 जनवरी, 2020 को काटी गई रसीद के तहत सप्लाई किए गए थे। प्रोटोकाल विभाग ने इसके लिए पहले ही साफ कर दिया था कि उक्त मोमेंटों की कीमत का भुगतान ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा किया जाएगा, लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी ट्रांसपोर्ट विभाग ने यह राशि अदा नहीं की है।
कॉरपोरेशन ने चंडीगढ़ सेक्टर 17 स्थित फुलकारी शोरूम का पता और बैंक खाता विवरण देते हुए अपने पत्र के जरिए उक्त 2,19,165 रुपये की अदायगी जल्द से जल्द करने की मांग की है। इस संबंध में ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों से संपर्क करने में बताया गया कि विभाग को ऐसा कोई पत्र अभी नहीं मिला है।