{"_id":"61408c118ebc3edd1346e77a","slug":"punjab-government-increased-monthly-allowance-of-special-service-awardees-by-80-percent","type":"story","status":"publish","title_hn":"बहादुरी को सम्मान: पंजाब सरकार ने बढ़ाया विशेष सेवा अवार्डियों का मासिक भत्ता, 80 फीसदी की बढ़ोतरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बहादुरी को सम्मान: पंजाब सरकार ने बढ़ाया विशेष सेवा अवार्डियों का मासिक भत्ता, 80 फीसदी की बढ़ोतरी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Tue, 14 Sep 2021 05:27 PM IST
सार
बहादुरी और विशेष पुरस्कारों के कुल 2044 विजेताओं में से परमवीर चक्र विजेताओं का भत्ता मौजूदा 23100 रुपये से बढ़ाकर 41580 रुपये किया गया है। इसी तरह छह अशोक चक्र अवार्डियों को अब 18480 रुपये की बजाय 33264 रुपये का भत्ता मिलेगा।
विज्ञापन
पैसा
- फोटो : iStock
विज्ञापन
विस्तार
पंजाब सरकार ने देश की आन-बान और शान की रक्षा करने वाले बहादुरों, विशेष सेवा अवार्डियों, उनकी विधवाओं और मरणोपरांत पुरस्कार प्राप्त करने वालों की विधवाओं/रिश्तेदारों के मासिक भत्ते में 80 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।
Trending Videos
इस संबंध में रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि बहादुरी और विशेष पुरस्कारों के कुल 2044 विजेताओं में से परमवीर चक्र विजेताओं का भत्ता मौजूदा 23100 रुपये से बढ़ाकर 41580 रुपये किया गया है। इसी तरह छह अशोक चक्र अवार्डियों को अब 18480 रुपये की बजाय 33264 रुपये का भत्ता मिलेगा। 11 महावीर चक्र अवार्डियों को अब 17556 रुपये के बजाय 31601 रुपये मिलेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसी तरह 24 कीर्ति चक्र विजेताओं का मासिक भत्ता भी 13860 रुपये से बढ़ाकर 24948 रुपये कर दिया गया है। 127 वीर चक्र पुरस्कार अवार्डियों का भत्ता 10164 रुपये से बढ़ा कर अब 18295 रुपये कर दिया गया है। 165 शौर्य चक्र विजेताओं को अब 6480 रुपये के बजाय 11664 रुपये भत्ता मिलेगा।
थल सेना/नौ सेना/वायु सेना मैडल (बहादुरी) प्राप्त करने वाले कुल 662 विजेताओं को अब 3100 रुपये के बजाय 5580 रुपये मिलेंगे। मैनशंड इन डिस्पैच एमआईडी (बहादुरी) के 277 अवार्डियों को 1550 रुपये के बजाय 2790 रुपये मिलेंगे। मिलिट्री क्रास अवार्डियों की दो विधवाओं को 11550 रुपये के बजाय अब 20790 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा पहले मिलिट्री मैडल अवार्डियों के तीन लाभार्थियों को 5400 रुपये से बढ़ाकर 9720 रुपये दिए जाएंगे।
भारतीय विशेष सेवा मैडल (आईडीएसएम) अवार्डियों के तीन लाभार्थियों को अब 1500 रुपये के बजाय 2790 रुपये मिलेंगे। चार सर्वोत्तम युद्ध सेवा मैडल अवार्डी 770 रुपये के बजाय अब 1386 रुपये प्राप्त करेंगे। इसके अलावा, परम विशिष्ट सेवा मैडल के 98 विजेताओं को 700 रुपये के मुकाबले 1260 रुपये दिए जाएंगे।
उत्तम युद्ध सेवा मैडल से सम्मानित 9 अवार्डियों को 620 रुपये के बजाय 1116 रुपये मिलेंगे। 171 अति विशिष्ट सेवा मैडल अवार्डियों को 540 रुपये के बजाय 972 रुपये, युद्ध सेवा मैडल के 47 विजेताओं को 470 रुपये के बजाए 846 रुपये और 84 सेना/नौ सेना/वायु सेना मैडल (विशेष) अवार्डियों को 400 रुपये के बजाय 720 रुपये दिए जाएंगे। इनके साथ ही, विशिष्ट सेवा मैडल के 339 अवार्डियों को 400 रुपये के बजाय 720 रुपये मिलेंगे। वहीं, 12 एमआईडी (विशेष) विजेताओं को अब 310 रुपये की जगह 558 रुपये मिलेंगे।