{"_id":"6976170f772c0924020488ea","slug":"punjab-has-immense-potential-for-eco-tourism-mann-chandigarh-news-c-70-1-spkl1012-104520-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"पंजाब कें इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं: मान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पंजाब कें इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं: मान
विज्ञापन
विज्ञापन
-सीएम भगवंत मान ने सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का किया उद्घाटन
-पर्यटन से रोजगार का रास्ता: 2.80 करोड़ की परियोजना, कई आधुनिक सुविधाएं
-- -
संवाद न्यूज एजेंसी
होशियारपुर। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को होशियारपुर जिले के सलेरन बांध में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों को योजनाबद्ध ढंग से विकसित कर रही है ताकि पंजाब में रोजगार के नए अवसर सृजित हों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पंजाब में इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं जिनका बेहतर उपयोग किया जा रहा है।
उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट पर 2.80 करोड़ रुपये की लागत आई है। परियोजना के तहत पर्यटकों के ठहरने के लिए चार इको हट्स, दो फैमिली हट्स (प्रत्येक में दो कमरे), दो दो-कमरों वाले हट्स और चार आकर्षक ट्री हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां बोटिंग सुविधा भी शुरू की जाएगी जिससे यह स्थल हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों की तरह विकसित होगा।
स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ
सीएम मान ने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास से न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि अमृतसर, पटियाला और रणजीत सागर बांध स्थित चमरौर झील में डेस्टिनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने से अब तक हजारों लोगों को काम मिला है।
सरकारी विश्राम गृह बने आय का स्रोत
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने उन 52 सरकारी विश्राम गृहों को दोबारा उपयोग में लाया है जो पहले उपेक्षा के कारण जर्जर हो चुके थे। अब इनसे सरकार को हर माह करीब एक करोड़ रुपये की आय हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने सरकारी संपत्तियों को कौड़ियों के भाव अपने करीबी लोगों को सौंप दिया था जबकि मौजूदा सरकार ने ऐसी संपत्तियों को वापस लेकर जनता के हित में इस्तेमाल शुरू किया है।
आगामी बजट में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये
सीएम मान ने कहा कि आगामी बजट में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना को शामिल किया जाएगा। साथ ही नहरों से सिंचाई बढ़ाकर भूजल स्तर सुधारने और धान के विकल्प के रूप में लाभकारी फसलों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। जापानी कंपनियों के सहयोग से फसल विविधीकरण और आधुनिक तकनीकें लागू की जा रही हैं।
गणतंत्र दिवस पर झांकी का अनुरोध
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत के अवसर पर पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
-पर्यटन से रोजगार का रास्ता: 2.80 करोड़ की परियोजना, कई आधुनिक सुविधाएं
संवाद न्यूज एजेंसी
होशियारपुर। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने रविवार को होशियारपुर जिले के सलेरन बांध में सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सरकार राज्य के पर्यटन स्थलों को योजनाबद्ध ढंग से विकसित कर रही है ताकि पंजाब में रोजगार के नए अवसर सृजित हों और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिले। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर पंजाब में इको-टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं जिनका बेहतर उपयोग किया जा रहा है।
उद्घाटन के बाद मीडिया से बातचीत में मुख्यमंत्री ने बताया कि सलेरन डैम इको-टूरिज्म प्रोजेक्ट पर 2.80 करोड़ रुपये की लागत आई है। परियोजना के तहत पर्यटकों के ठहरने के लिए चार इको हट्स, दो फैमिली हट्स (प्रत्येक में दो कमरे), दो दो-कमरों वाले हट्स और चार आकर्षक ट्री हाउस बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यहां बोटिंग सुविधा भी शुरू की जाएगी जिससे यह स्थल हिमाचल प्रदेश के प्रमुख पर्यटन केंद्रों की तरह विकसित होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्थानीय युवाओं को मिलेगा लाभ
सीएम मान ने कहा कि पर्यटन स्थलों के विकास से न केवल पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और स्वरोजगार के अवसर भी पैदा होंगे। उन्होंने बताया कि अमृतसर, पटियाला और रणजीत सागर बांध स्थित चमरौर झील में डेस्टिनेशन वेडिंग और फिल्म शूटिंग को बढ़ावा देने से अब तक हजारों लोगों को काम मिला है।
सरकारी विश्राम गृह बने आय का स्रोत
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार ने उन 52 सरकारी विश्राम गृहों को दोबारा उपयोग में लाया है जो पहले उपेक्षा के कारण जर्जर हो चुके थे। अब इनसे सरकार को हर माह करीब एक करोड़ रुपये की आय हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकारों ने सरकारी संपत्तियों को कौड़ियों के भाव अपने करीबी लोगों को सौंप दिया था जबकि मौजूदा सरकार ने ऐसी संपत्तियों को वापस लेकर जनता के हित में इस्तेमाल शुरू किया है।
आगामी बजट में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये
सीएम मान ने कहा कि आगामी बजट में महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपये देने की योजना को शामिल किया जाएगा। साथ ही नहरों से सिंचाई बढ़ाकर भूजल स्तर सुधारने और धान के विकल्प के रूप में लाभकारी फसलों को अपनाने पर जोर दिया जा रहा है। जापानी कंपनियों के सहयोग से फसल विविधीकरण और आधुनिक तकनीकें लागू की जा रही हैं।
गणतंत्र दिवस पर झांकी का अनुरोध
मुख्यमंत्री ने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत के अवसर पर पंजाब की झांकी को गणतंत्र दिवस परेड में शामिल करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।