सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Punjab Police registered Case against Delhi BJP spokesperson Naveen Kumar Jindal 

पंजाब: दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर मोहाली में केस दर्ज, केजरीवाल के खिलाफ वीडियो किया था शेयर

एएनआई, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Fri, 08 Apr 2022 11:56 AM IST
सार

नवीन कुमार जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। 

विज्ञापन
Punjab Police registered Case against Delhi BJP spokesperson Naveen Kumar Jindal 
दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता नवीन जिंदल। - फोटो : twitter
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पंजाब पुलिस ने भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली इकाई के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक फर्जी वीडियो साझा करने के लिए मामला दर्ज किया है। इस वीडियो में केजरीवाल कह रहे हैं कि वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री और विधानसभा सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार से पैसे लेते हैं। पहले पैसा मुख्यमंत्री तक पहुंचता था... निचले स्तर के लोगों को पैसे लेने की सुविधा के लिए पूरी व्यवस्था बनाई गई थी ... सभी विभागों, पुलिस और राजस्व विभाग के अधिकारियों से पैसा एकत्र किया गया और शीर्ष पर भेजा गया। अब हमारे भगवंत मान पैसे लेते हैं, मैं पैसे लेता हूं और हमारे विधायक और सदस्य भी पैसे लेते हैं। पंजाब में राजस्व विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। उन्होंने कहा - निचले स्तर पर पैसे लो या इसे शीर्ष पर भेजो।

Trending Videos


जिंदल ने यह वीडियो छह अप्रैल को ट्विटर पर साझा किया था। जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं जिंदल ने पंजाब पुलिस का दुरुपयोग करने के लिए केजरीवाल को फटकार लगाई। एफआईआर होने के बाद जिंदल ने ट्वीट कर कहा कि "ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा। पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है। जितनी एफआईआर करना है, करो। मैं आपके मामलों से नहीं डरूंगा, मैं हर दिन आपका चेहरा ऐसे ही प्रकट करूंगा और ऐसा करना जारी रखूंगा"
विज्ञापन
विज्ञापन




इस बीच बीजेपी के तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने पंजाब पुलिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिंदल वही शख्स है जिसने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्वीमिंग पूल प्लान का पर्दाफाश किया था। बग्गा ने एक ट्वीट में कहा, "पंजाब की केजरीवाल पुलिस ने केजरीवाल का असली चेहरा बेनकाब करने के लिए भाजपा के दिल्ली प्रवक्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। नवीन भाई वही व्यक्ति हैं जिन्होंने केजरीवाल के 11 करोड़ के स्विमिंग पूल योजना का पर्दाफाश किया।" इससे पहले शनिवार को बग्गा ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस स्थानीय पुलिस को बताए बिना उसे गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गई।






 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed