विजिलेंस ने कसा शिकंजा: पूर्व सीएम चरणजीत चन्नी से पूछताछ, ब्रह्म मोहिंदरा के फार्म हाउस की हुई पैमाइश
पूछताछ के बाद दफ्तर से बाहर आए चन्नी ने पत्रकारों से कहा कि अगर हमने कुछ लूटा है तो हमें सीधा जेल में डाल दो, बदनाम न करो। चन्नी ने कहा कि कैप्टन और बादलों ने भी ऐसा करने की कोशिश की थी, लेकिन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाए।

विस्तार
विजिलेंस ब्यूरो ने बुधवार को आय से अधिक संपत्ति मामले में पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की जबकि पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा के न्यू चंडीगढ़ स्थित फार्म हाउस की पैमाइश की। पूछताछ खत्म होने के बाद चन्नी ने मीडिया से कहा कि अगर उन्होंने पंजाब के खजाने को लूटा है तो सीधे जेल में डाल दो, रोजाना चरित्र हनन करने से कोई फायदा नही हैं।

बुधवार को बारिश के बीच चरणजीत सिंह चन्नी करीब पौने बारह बजे विजिलेंस मुख्यालय पहुंचे। इसके बाद विजिलेंस की टीम ने उनसे करीब साढ़े तीन घंटे पूछताछ की। मुख्यालय से बाहर निकलने के बाद चन्नी ने मीडिया से करीब 18 मिनट बातचीत की। पत्रकारों ने जब पूर्व सीएम से सवाल किया कि विजिलेंस अधिकारी कहते है कि चन्नी जांच में पूरी तरह सहयोग नहीं करते हैं तो चन्नी का जवाब था कि जो जानकारी उनसे मांगी जाती है, वह मुहैया करवा देते हैं।
उधर, मोहाली के गांव सिसवां स्थित पूर्व मंत्री ब्रह्म मोहिंद्रा के फार्म पर विजिलेंस की तकनीकी टीम सुबह साढ़े दस बजे से डेढ़ बजे तक पैमाइश की। इसमें डॉग स्क्वॉड की टीम भी शामिल थी। इस दौरान टीम ने किसी को फार्म हाउस के अंदर नहीं जाने दिया। अधिकारी किसी भी तरह के जवाब देने से बचते रहे। इससे पहले ब्रह्म मोहिंद्रा से कई बार विजिलेंस पूछताछ कर चुकी है। वह साफ कर चुके है कि उनके पास संपत्ति का सारा रिकॉर्ड है।
सीएम कर रहे सरकारी खजाने का दुरुपयोग, देना होगा जवाबः चन्नी
पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने विजिलेंस ब्यूरो की पूछताछ के बाद पत्रकारों से आप सरकार पर कई सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएम खुद सरकारी खजाने को दुरुपयोग कर रहे है। इसका जवाब भी उन्हें देना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह व प्रकाश सिंह बादल ने भी उनको घेरने की कोशिश की और झूठे मामलों में फंसाने की कोशिश की। लेकिन वे सफल नहीं हुए।
चन्नी ने कहा कि आप सरकार के समय में जो करोड़ों रुपये का शराब घोटाला हुआ है, उसका जवाब मान सरकार कब देगी। पहले 300 लोगों को देसी व अंग्रेजी शराब के ठेके दिए गए थे। मान सरकार ने अपने छह चहेतों को जिम्मेदारी सौंपी। पूर्व सीएम चन्नी ने कहा कि सीएम रोजाना किराए के हेलिकाप्टर में घूम रहे हैं तो आरटीआई में इस खर्च का हिसाब क्यों नहीं दे रहे। उन्होंने आरोप लगाया कि सिंगर सिद्धू मूसेवाला के कत्ल में शामिल गैंगस्टरों को जेलों में वीआईपी सुविधाएं मिल रही हैं। गुरबाणी के मुद्दे पर भी सरकार राजनीति कर रही है, जबकि चैनल का टेंडर जुलाई में खत्म होने वाला था।
गोवा वाली जमीन से लेकर कई चीजों का देना होगा हिसाब
विजिलेंस ब्यूरो ने चन्नी से तीन जानकारियां मांगी हैं। एक तो उन्हें जो प्रोफार्मा सवालों का दिया था, उसके साथ में उन्हें एक एफिडेविट देना होगा। चन्नी पहले प्रॉपर्टी का कारोबार करते रहे हैं। विजिलेंस ने उन सभी लोगों का रिकॉर्ड मांगा है, जिनसे उन्होंने जमीन खरीदी और बेची है। इसके साथ ही विजिलेंस ने उनसे गोवा में पंजाब सरकार की जमीन को निजी होटल को लीज पर देने संबंधी मामले में अपनी स्थिति साफ करने को कहा है।