Punjab Weather News: पंजाब में कल से खुलेगा मौसम, कुछ इलाकों में बूंदाबांदी की संभावना
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पंजाब के विभिन्न इलाकों में अच्छी बरसात दर्ज की गई। शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री का उछाल देखा गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा।

विस्तार
पंजाब के किसानों के लिए राहत की खबर है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से पंजाब में मौसम खुलना शुरू हो जाएगा। केवल कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश की संभावना है। मंगलवार से मौसम शुष्क हो जाएगा। मौसम विभाग पंजाब के निदेशक मनमोहन सिंह ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि मौसम साफ हो जाने से गर्मी नहीं बढ़ेगी।

अधिकतम तापमान में एक या दो डिग्री की वृद्धि हो सकती है लेकिन सुबह व रात में ठंडक बनी रहेगी। गौरतलब है कि पंजाब में पिछले दो-तीन दिनों से बारिश से धान की फसल को काफी नुकसान हुआ है। फसल खेतों में बिछ गई है। इससे पैदावार कम होगी और साथ ही दाना भी काला पड़ने की आशंका है। किसान बेहद चिंतित हैं।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक पंजाब के विभिन्न इलाकों में अच्छी बरसात दर्ज की गई। शनिवार के मुकाबले रविवार को अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री का उछाल देखा गया, जो सामान्य से 5.3 डिग्री कम रहा।
प्रदेश में बठिंडा में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 33.2 डिग्री दर्ज किया गया। प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक रविवार सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक लुधियाना व जालंधर में हल्की बारिश हुई। वहीं पटियाला में 70 मिलीमीटर (एमएम), पठानकोट में 39.0 एमएम, रोपड़ में 11.5 एमएम, बरनाला व फिरोजपुर में 0.5-0.5 एमएम, फतेहगढ़ साहिब में 10.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
इसके मुकाबले शनिवार से रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक लुधियाना में सबसे अधिक 148.4 एमएम, पटियाला में 99.7 एमएम, अमृतसर में 17.8 एमएम, पठानकोट में 76.7 एमएम, बठिंडा में 51.4 एमएम, फरीदकोट में 36.4 एमएम, गुरदासपुर में 76.0 एमएम, फतेहगढ़ साहिब में 130 एमएम और रोपड़ में 92.5 एमएम और मोगा में 58.5 एमएम बारिश दर्ज की गई।
नदियों में बढ़ा जलस्तर, ठीकरी पहरे लगाने की अपील
पटियाला जिले में बारिश से घग्गर व अन्य नदियों में पानी का स्तर बढ़ गया है। जिला प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट हो गया है। डीसी साक्षी साहनी ने रविवार को अधिकारियों के साथ घग्गर, मीरांपुर चौ और टांगरी नदी की ताजा स्थिति का जायजा। उन्होंने बलमगढ़, हडाना व देवीगढ़-पिहोवा रोड पर पानी के बहाव को देखा और जल निकास विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिया।
डीसी ने गांवों के लोगों को ठीकरी पहरे लगाने की अपील की और जिला प्रशासन की टीम को भी चौकस रहने को कहा। डीसी ने बताया कि ड्रेनेज विभाग समेत सिविल प्रशासन की साझा टीमों ने लगातार पेट्रोलिंग कर रही हैं। जिले में सभी बाढ़ कंट्रोल रूम काम कर रहे हैं और प्रशासन किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है।