{"_id":"692362356c3989f7e10c49db","slug":"services-of-many-major-trains-will-be-temporarily-cancelled-in-winter-chandigarh-news-c-290-1-pkl1067-20464-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chandigarh News: सर्दियों में अस्थायी रूप से रद होंगी कई प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chandigarh News: सर्दियों में अस्थायी रूप से रद होंगी कई प्रमुख ट्रेनों की सेवाएं
विज्ञापन
विज्ञापन
पंचकूला। सर्दियों में घने कोहरे और दुर्घटनाओं की बढ़ती आशंका को ध्यान में रखते हुए रेलवे प्रशासन ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। 1 दिसंबर 2025 से फरवरी 2026 तक चंडीगढ़ से चलने वाली कई ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद किया जाएगा। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे यात्रा की योजना बनाते वक्त इन तिथियों का विशेष ध्यान रखें।
सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन सेवाएं रद्द, बुकिंग पर रोक
रेलवे प्रशासन ने सभी टिकट आरक्षण केंद्रों को आदेश दिए हैं कि इन रद्द ट्रेनों के लिए बुकिंग तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाए। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, नवीन कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से रद रहेंगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
इन ट्रेनों को किया गया स्थगित
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903): 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक बंद (हर सोमवार और शुक्रवार की यात्रा)
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904): 3 दिसंबर से 1 मार्च तक बंद (बुधवार और रविवार की यात्रा)
चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (14541, 14542): 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद
कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (14503, 14504): 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद
चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस (14629, 14630): 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
अंबाला मंडल की इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई
ग्वालियर-बरौनी, अजमेर-सियालदह, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर, गरीबरथ, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा, अवध-असम, पाटलिपुत्र-लखनऊ/गोरखपुर जैसी कई ट्रेनें अब सप्ताह के निश्चित दिनों में ही चलेंगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में आवश्यक संशोधन करना होगा।
Trending Videos
सुरक्षा के मद्देनजर ट्रेन सेवाएं रद्द, बुकिंग पर रोक
रेलवे प्रशासन ने सभी टिकट आरक्षण केंद्रों को आदेश दिए हैं कि इन रद्द ट्रेनों के लिए बुकिंग तत्काल प्रभाव से बंद कर दी जाए। अंबाला मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक, नवीन कुमार ने बताया कि घने कोहरे के कारण दिसंबर से फरवरी तक कई ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से रद रहेंगी, ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।
विज्ञापन
विज्ञापन
इन ट्रेनों को किया गया स्थगित
डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस (15903): 1 दिसंबर से 27 फरवरी तक बंद (हर सोमवार और शुक्रवार की यात्रा)
चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस (15904): 3 दिसंबर से 1 मार्च तक बंद (बुधवार और रविवार की यात्रा)
चंडीगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस (14541, 14542): 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद
कालका-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस (14503, 14504): 2 दिसंबर से 28 फरवरी तक बंद
चंडीगढ़-फिरोजपुर एक्सप्रेस (14629, 14630): 1 दिसंबर से 1 मार्च तक रद्द
अंबाला मंडल की इन ट्रेनों की फ्रीक्वेंसी घटाई
ग्वालियर-बरौनी, अजमेर-सियालदह, हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, कोलकाता-अमृतसर, गरीबरथ, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस, सिक्किम महानंदा, अवध-असम, पाटलिपुत्र-लखनऊ/गोरखपुर जैसी कई ट्रेनें अब सप्ताह के निश्चित दिनों में ही चलेंगी। इससे यात्रियों को अपनी यात्रा योजनाओं में आवश्यक संशोधन करना होगा।