{"_id":"6946c5962e6a62eaff0f1637","slug":"severe-cold-in-haryana-weather-report-fog-in-haryana-2025-12-20","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हरियाणा में कड़ाके की ठंड: 10 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान, धुंध का ऑरेंज अलर्ट","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणा में कड़ाके की ठंड: 10 डिग्री तक गिरा दिन का तापमान, धुंध का ऑरेंज अलर्ट
अमर उजाला ब्यूरो, चंडीगढ़
Published by: शाहिल शर्मा
Updated Sat, 20 Dec 2025 09:19 PM IST
सार
हरियाणा में कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। राज्य के कई जिलों में दिन के तापमान में सात से दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने धुंध को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
विज्ञापन
हरियाणा में धुंध का ऑरेंज अलर्ट
- फोटो : संवाद
विज्ञापन
विस्तार
हरियाणा में ठंड का कहर शनिवार को भी जारी रहा। राज्य के कई जिलों में दिन के तापमान में सात से दस डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई। फरीदाबाद में 8.8 डिग्री, गुरुग्राम में 7.3 डिग्री और नूंह में 10.2 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। मौसम विभाग ने 21 दिसंबर को कई इलाकों में गहरी धुंध छाए रहने की संभावना जताई है। इसके लिए विभाग की ओर से ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। 22 दिसंबर को हल्की धुंध रहेगी और 23 दिसंबर के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। 24 दिसंबर से मौसम में फिर से बदलाव आएगा और कई इलाकों में फिर से गहरी धुंध की चेतावनी जारी की गई है।
Trending Videos
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के प्रमुख डॉ. मदन खीचड़ ने बताया, हरियाणा में 24 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा। 20 दिसंबर की रात से राज्य के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखा जाएगा। 22 दिसंबर तक राज्य के ज्यादातर स्थानों पर हल्के बादल छाए रहेंगे। उत्तरी हरियाणा के एक दो इलाकों में छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान दिन के तापमान में हल्की गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी व नमी बढ़ने से ज्यादातर क्षेत्रों में अलसुबह धुंध भी रहने की संभावना है। 24 दिसंबर से तापमान में फिर से गिरावट दर्ज आएगी। शीत लहर चलेगी। इससे रात के तापमान में तीन से चार डिग्री की गिरावट दर्ज की जाएगी। कुछ इलाकों में पाला भी गिर सकता है। वहीं, कुछ इलाकों में गहरी धुंध छाने की संभावना है।
कहां कितना रहा तापमान
अंबाला 16.3 11.6
हिसार 21.9 6.2
करनाल 14.5 8.0
रोहतक 17.1 6.8
फरीदाबाद 14.4 7.1
नूंह 12.6 8.6
सिरसा 23.1 7.6
पानीपत 13.0 7.9
अंबाला 16.3 11.6
हिसार 21.9 6.2
करनाल 14.5 8.0
रोहतक 17.1 6.8
फरीदाबाद 14.4 7.1
नूंह 12.6 8.6
सिरसा 23.1 7.6
पानीपत 13.0 7.9