{"_id":"63404672dc2563622e418e8c","slug":"si-pritpal-singh-will-be-on-police-remand-till-october-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीपक टीनू मामला: SI प्रितपाल सिंह 12 अक्तूबर तक रिमांड पर, मानसा पुलिस पूछताछ में उगलवाएगी बड़े राज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीपक टीनू मामला: SI प्रितपाल सिंह 12 अक्तूबर तक रिमांड पर, मानसा पुलिस पूछताछ में उगलवाएगी बड़े राज
संवाद न्यूज एजेंसी, मानसा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 07 Oct 2022 09:05 PM IST
विज्ञापन
सार
एसएसपी मानसा गौरव तुरा ने बताया कि बर्खास्त सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह का अदालत से 12 अक्तूबर तक रिमांड पर लिया गया है, इस दौरान उससे आगे की पूछताछ की जाएगी।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : istock
विस्तार
सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में शामिल शूटर गैंगस्टर दीपक टीनू को भगाने के मामले में नामजद सब-इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह का पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद शुक्रवार को दोबारा अदालत में पेश कर 12 अक्तूबर तक का रिमांड लिया गया है। इससे पहले उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान पुलिस को उससे पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिसका पुलिस ने अभी तक खुलासा नहीं किया है।
विज्ञापन

Trending Videos
सूत्रों के अनुसार एसआईटी द्वारा प्रितपाल से पूछताछ के दौरान उसने स्वीकार किया कि गैंगस्टर दीपक टीनू पर भरोसा कर वह ठगा गया है। इस भरोसे के चलते दीपक टीनू उसे चकमा देकर फरार होने में सफल रहा है। उधर, पुलिस को सुराग मिले हैं कि दीपक टीनू किसी सरकारी आवास से नहीं बल्कि बाहर से ही फरार हुआ है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस की पूछताछ के दौरान दीपक टीनू को भगाने में दो हवलदार व अन्य एक पुलिस मुलाजिम की भूमिका सामने आई है, जिनके बैंक खातों की पुलिस जांच कर रही है। उनके बैंक खातों में पैसा किसने और क्यों डाला? यह पुलिस के लिए रहस्य बना हुआ है। इस पूरे मामले को लेकर मानसा पुलिस जांच किए जाने की बात कह रही है।
एसएसपी मानसा गौरव तुरा ने बताया कि बर्खास्त सब इंस्पेक्टर प्रितपाल सिंह का अदालत से 12 अक्तूबर तक रिमांड पर लिया गया है, इस दौरान उससे आगे की पूछताछ की जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी भी कई ऐसे राज हैं, जिनकी पुलिस अपने स्तर पर पड़ताल कर रही है। उन्होंने कहा कि मूसेवाला हत्याकांड और गैंगस्टर दीपक टीनू के फरार होने को लेकर तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही हैं लेकिन पुलिस हर पहलू की गहनता से जांच कर रही है।