{"_id":"5f8e9cdf8ebc3e9bda53751e","slug":"stadiums-in-haryana-will-build-like-kanchenjunga-stadium","type":"story","status":"publish","title_hn":"कंचनजंगा की तर्ज पर हरियाणा में भी बनाएंगे स्टेडियम, इंडिया नेशनल गेम्स की तैयारियों में जुटे मंत्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कंचनजंगा की तर्ज पर हरियाणा में भी बनाएंगे स्टेडियम, इंडिया नेशनल गेम्स की तैयारियों में जुटे मंत्री
अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: खुशबू गोयल
Updated Tue, 20 Oct 2020 01:46 PM IST
विज्ञापन
कंचनजंगा स्टेडियन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
हरियाणा के स्टेडियम अब कंचनजंगा स्टेडियम की तर्ज पर कम बजट में तैयार किए जाएंगे। ऐसा किस तरह से संभव हुआ, इसका अवलोकन इन दिनों खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह अपने पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान कर रहे हैं। राज्य मंत्री ने बताया कि हरियाणा में अब पश्चिम बंगाल के सिलिगुड़ी स्थित कंचनजंगा स्टेडियम की तर्ज पर कम बजट के बेहतर स्टेडियमों का निर्माण करवाया जाएगा।
संदीप इन दिनों ‘खेलो इंडिया-2021’ की तैयारियों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित खेल स्टेडियमों का अवलोकन कर रहे हैं और अगले साल हरियाणा में प्रस्तावित खेल-आयोजन की श्रेष्ठ तैयारियों के लिए जानकारी जुटा रहे हैं। वे आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान सिलिगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे थे। स्टेडियम के अधिकारियों ने संदीप सिंह को बताया कि यह वर्ष 1980 में बनाया गया था।
यहां की सरकार ने बेहतर तरीके से इसका रखरखाव किया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है और इसमें रणजी ट्रॉफी जैसे इवेंट भी आयोजित किए जा चुके हैं और अब तक लगभग 11 रणजी ट्रॉफी मैच यहां आयोजित किए जा चुके हैं। खेल मंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करने के बाद बताया कि कंचनजंगा स्टेडियम की खास बात यह है कि यह बहुत कम बजट में तैयार किया गया है। इसी पैटर्न को अपनाकर हरियाणा सरकार भी अपने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देगी।
सरकार का प्रयास है कि ग्राम स्तर तक खेल परिसरों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ऊंची बिल्डिंग की नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के दौरे के समय खेल स्टेडियमों व सुविधाओं से संबंधित जुटाई गई सारी जानकारी को वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखकर प्रदेश के खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए इन योजनाओं को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।
Trending Videos
संदीप इन दिनों ‘खेलो इंडिया-2021’ की तैयारियों के लिए देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित खेल स्टेडियमों का अवलोकन कर रहे हैं और अगले साल हरियाणा में प्रस्तावित खेल-आयोजन की श्रेष्ठ तैयारियों के लिए जानकारी जुटा रहे हैं। वे आज पश्चिम बंगाल के दौरे के दौरान सिलिगुड़ी में कंचनजंगा स्टेडियम का अवलोकन करने पहुंचे थे। स्टेडियम के अधिकारियों ने संदीप सिंह को बताया कि यह वर्ष 1980 में बनाया गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां की सरकार ने बेहतर तरीके से इसका रखरखाव किया है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम है और इसमें रणजी ट्रॉफी जैसे इवेंट भी आयोजित किए जा चुके हैं और अब तक लगभग 11 रणजी ट्रॉफी मैच यहां आयोजित किए जा चुके हैं। खेल मंत्री ने स्टेडियम का अवलोकन करने के बाद बताया कि कंचनजंगा स्टेडियम की खास बात यह है कि यह बहुत कम बजट में तैयार किया गया है। इसी पैटर्न को अपनाकर हरियाणा सरकार भी अपने प्रदेश में खेलों को बढ़ावा देगी।
सरकार का प्रयास है कि ग्राम स्तर तक खेल परिसरों का निर्माण करवाया जाए। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को ऊंची बिल्डिंग की नहीं, बल्कि जमीनी स्तर पर सुविधाओं की जरूरत है। उन्होंने बताया कि विभिन्न राज्यों के दौरे के समय खेल स्टेडियमों व सुविधाओं से संबंधित जुटाई गई सारी जानकारी को वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष रखकर प्रदेश के खिलाड़ियों के भविष्य को संवारने के लिए इन योजनाओं को पूरा करवाने का प्रयास करेंगे।