{"_id":"66a3dd7f6939c0753b02415e","slug":"stray-dog-bites-20-people-including-15-children-in-kharar-mohali-two-child-critical-2024-07-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"एक के बाद एक 20 लोगों को कुत्ते ने काटा: भागते गिरते रहे बच्चे, बचाने आए लोगों को भी नोचा, खरड़ की घटना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
एक के बाद एक 20 लोगों को कुत्ते ने काटा: भागते गिरते रहे बच्चे, बचाने आए लोगों को भी नोचा, खरड़ की घटना
संवाद न्यूज एजेंसी, मोहाली (पंजाब)
Published by: अंकेश ठाकुर
Updated Fri, 26 Jul 2024 11:01 PM IST
विज्ञापन
सार
मोहाली के खरड़ में उस समय दहशत फैल गई जब यहां एक आवारा कुत्ते ने एक के बाद एक 20 लोगों को काट दिया।

dog bite, dog attack
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मोहाली के खरड़ में शुक्रवार को एक आवारा कुत्तों ने एक के बाद एक 20 लोगों को काट दिया। इनमें सबसे ज्यादा बच्चे हैं। 15 बच्चों समेत 20 लोगों को कुत्ते ने अपना शिकार बनाया। डरे सहमे बच्चे कुत्ते से बचने के लिए भागने लगे, कई गिरे और घायल भी हुए। कुत्ते से बच्चों के बचाने आए पांच लोगों पर भी कुत्ता टूट पड़ा और उन्हें भी काट दिया। इस घटना के बाद खरड़ के गांव खानपुर में डर का माहौल बना हुआ है।

Trending Videos
खरड़ के गांव खानपुर में एक स्ट्रे डॉग ने अचानक हमला करके 15 बच्चों को काट लिया। इन बच्चों को बचाने के लिए जब उनके परिजन और सिक्योरिटी गार्ड दौड़े तो स्ट्रे डॉग ने उनको भी अपना शिकार बना लिया। स्ट्रे डॉग ने तीन महिलाओं और दो निजी सिक्योरिटी गार्ड को कई जगह काटा। जिन बच्चों को स्ट्रे डॉग ने काटा वह सभी प्रवासी मजदूर के परिवार के बताए जा रहे हैं। यह मामला खानपुर में बन रही रोज विला कॉलोनी का है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बता दें कि कुछ प्रवासी मजदूर अपने परिवारों समेत रहकर घरों का निर्माण कर रहे हैं। शुक्रवार को दोपहर करीब तीन बजे आवारा कुत्ता आया और यहां खेल रहे बच्चों पर हमला कर दिया। बच्चे खुद को बचाने के लिए भागने लगे। कुछ भागते हुए गिरकर चोटिल भी हुए। हालांकि कुत्ते ने एक के बाद एक 15 बच्चों को काट लिया। कुत्ते के काटने से सभी घायलों को सरकारी अस्पताल खरड़ लाया गया, जिनमें तीन की हालत गंभीर होने के कारण सिविल अस्पताल फेस-6 मोहाली रेफर कर दिया गया है। जबकि बाकी को प्राथमिक चिकित्सा के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
मोहाली में गंभीर रूप से घायल एक बच्चे के सिर और आंख के नीचे चोट आई है और दूसरे एक अन्य बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। इन दो बच्चों को जीएमसीएच सेक्टर-32 चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया है।