{"_id":"5ed891af57ab3d263e208385","slug":"travel-agent-fraud-case-inquiry-start-in-haryana-minister-anil-vij","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"हरियाणाः हाई प्रोफाइल बना कबूतरबाजी मामला, रकम वापस करके नहीं बच सकेंगे कबूतरबाज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
हरियाणाः हाई प्रोफाइल बना कबूतरबाजी मामला, रकम वापस करके नहीं बच सकेंगे कबूतरबाज
प्रवीण पाण्डेय, चंडीगढ़
Published by: खुशबू गोयल
Updated Thu, 04 Jun 2020 11:46 AM IST
विज्ञापन

गृह मंत्री अनिल विज
विज्ञापन
हरियाणा में कबूतरबाजी का मामला अब हाई प्रोफाइल बन गया है। विदेश से हरियाणा आए कुछ और लोगों ने इस मामले में सीधे गृह मंत्री अनिल विज को शिकायत भेजकर कार्रवाई की मांग की है। गृहमंत्री ने तीन और शिकायतों को एसआईटी की प्रमुख भारती अरोड़ा के पास कार्रवाई के लिए भेज दिया है।
कबूतरबाजी में कई रसूखदारों का नाम सामने आने के बाद मामला हाईप्रोफाइल बन गया है। एक भाजपा नेता के अलावा कई और लोगों के कबूतरबाजी में नाम आने के बाद सरकार ने इस मामले में सख्ती कर दी है। भारती अरोड़ा को इस विषय में सख्त हिदायत है कि आरोपी कितना ही बड़ा क्यों न हो, किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
पुलिस अधिकारियों की टीम को भी खासी मानीटरिंग करने के लिए कहा गया है। पुलिस को आदेश हैं कि जिन पुलिस अधीक्षकों को एसआईटी में शामिल किया गया है। वे निजी तौर पर भी इन मामलों में अपना रुझान दिखाएं। जिससे उनके मातहद पुलिस अधिकारी किसी बात का फायदा न उठा सकें।

Trending Videos
कबूतरबाजी में कई रसूखदारों का नाम सामने आने के बाद मामला हाईप्रोफाइल बन गया है। एक भाजपा नेता के अलावा कई और लोगों के कबूतरबाजी में नाम आने के बाद सरकार ने इस मामले में सख्ती कर दी है। भारती अरोड़ा को इस विषय में सख्त हिदायत है कि आरोपी कितना ही बड़ा क्यों न हो, किसी को बख्शा नहीं जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अधिकारियों की टीम को भी खासी मानीटरिंग करने के लिए कहा गया है। पुलिस को आदेश हैं कि जिन पुलिस अधीक्षकों को एसआईटी में शामिल किया गया है। वे निजी तौर पर भी इन मामलों में अपना रुझान दिखाएं। जिससे उनके मातहद पुलिस अधिकारी किसी बात का फायदा न उठा सकें।
समझौता करने का दबाव नहीं चलेगा
गृह मंत्री ने यहआदेश दिए हैं कि यदि कोई ठग किसी पार्टी की रकम देकर समझौता करने का दबाव डाले तब समझौता न कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा है कि यह मामला अब हरियाणा की प्रतिष्ठा से जुड़ गया है।
दूसरे देशों में गए लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस
भारी संख्या में कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर लोग विदेश गए हैं। इस बात का खुलासा पुलिस की अब तक की जांच में हो चुका है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि अमेरिका के अलावा किन देशो में विदेश भेजने केनाम पर भोले-भाले लोगों को ठगा गया है। अभी तक अमेरिका भेजे गए लोग ही सामने आए हैं।
पूर्व में आमतौर पर ऐसे मामले सामने आने के बाद कबूतरबाज पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर उसकी रकम वापसी का वादा कर मामला आपस में निपटा लेते थे। पीड़ित को उसकी रकम मिल जाती थी तो पुलिस भी निरीह हो जाती थी, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
मुझे यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग इस मामले में बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। इसलिए मैंने कहा है कि ठगी करने वालों के बचाव के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएं।
- अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा
दूसरे देशों में गए लोगों की जानकारी जुटा रही पुलिस
भारी संख्या में कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर लोग विदेश गए हैं। इस बात का खुलासा पुलिस की अब तक की जांच में हो चुका है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि अमेरिका के अलावा किन देशो में विदेश भेजने केनाम पर भोले-भाले लोगों को ठगा गया है। अभी तक अमेरिका भेजे गए लोग ही सामने आए हैं।
पूर्व में आमतौर पर ऐसे मामले सामने आने के बाद कबूतरबाज पीड़ित व्यक्ति से संपर्क कर उसकी रकम वापसी का वादा कर मामला आपस में निपटा लेते थे। पीड़ित को उसकी रकम मिल जाती थी तो पुलिस भी निरीह हो जाती थी, लेकिन इस मामले में ऐसा नहीं होने दिया जाएगा।
मुझे यह सूचना मिली थी कि कुछ लोग इस मामले में बचने का रास्ता ढूंढ रहे हैं। इसलिए मैंने कहा है कि ठगी करने वालों के बचाव के सभी रास्ते बंद कर दिए जाएं।
- अनिल विज, गृह मंत्री, हरियाणा