{"_id":"6585182c9170b49d820eca64","slug":"two-prisoners-have-died-under-suspicious-circumstances-in-hoshiarpur-central-jail-2023-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Hoshiarpur: सेंट्रल जेल में दो कैदियों की मौत, अपने बैरक के बाथरूम में फंदे पर लटके मिले दोनों, जांच शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Hoshiarpur: सेंट्रल जेल में दो कैदियों की मौत, अपने बैरक के बाथरूम में फंदे पर लटके मिले दोनों, जांच शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, होशियारपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 22 Dec 2023 10:31 AM IST
विज्ञापन
सार
फिलहाल सेंट्रल जेल प्रशासन ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है। जेल प्रशासन की सूचना पर जिले के न्यायिक अधिकारी जेल पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। शवों को सिविल अस्पताल होशियारपुर भेज दिया गया है।

सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : Social Media
विज्ञापन
विस्तार
होशियारपुर जिले की सेंट्रल जेल में दो हवालातियों की संदिग्ध हालात में मौत हुई है। दोनों हवालातियों के शव बाथरूम में फंदे से लटके मिले हैं। पुलिस का कहना है उक्त हवालातियों ने आत्महत्या की है। मृतकों की पहचान टीटू पुत्र महेंद्र निवासी उत्त्ती, जिला बदांयू (यूपी), हाल निवासी गांव मेहना जिला होशियारपुर और ओंकार चंद उर्फ काला पुत्र गुरपाल सिंह निवासी मोहल्ला सुंदर नगर होशियारपुर के रूप में हुई है।

Trending Videos
18 अगस्त 2023 को टीटू के खिलाफ धारा 376, 363, 366 ए व पोक्सो एक्ट के तहत के तहत मामला दर्ज किया गया था। वहीं, ओंकार चंद के खिलाफ 2 सितंबर 2023 को 22-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। दोनों इन मामलों में जेल में बंद थे। सेंट्रल जेल होशियारपुर के डिप्टी सुपरिंटेंडेंट अमृतपाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे बैरक के अंदर बाथरूम में फंदा लगाकर दोनों हवालातियों ने आत्महत्या की है। जेल के चिकित्सा अधिकारी डॉ. सिमर ने उन्हें मौके पर मृत घोषित किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मृतकों के परिजनों के बयान के आधार पर धारा 176 के तहत कार्रवाई की गई है। पोस्टमार्टम के लिए मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के निर्देश पर एसएमओ सिविल अस्पताल होशियारपुर डॉ. स्वाति ने तीन डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया है। बोर्ड में डॉ. काजल, डॉ. रूपिंदरजीत सिंह और डॉ. राजवंत कौर शामिल हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।