सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Wife along with her lover killed her husband in Ludhiana

पत्नी निकली दगाबाज: प्रेमी साजिद आलम के साथ मिल उतारा मौत के घाट, नहर किनारे फेंकी लाश

संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Fri, 15 Mar 2024 06:41 PM IST
सार

आरोपी प्रेमी साजिद आलम मृतक के घर पर ही रहता था। इसी दौरान उसके मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए। मामले की जानकारी होने पर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

विज्ञापन
Wife along with her lover killed her husband in Ludhiana
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

लुधियाना के गांव किला रायपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिल अपने पति की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद शव को खुर्द बुर्द करने के लिए गांव खानपुर नहर किनारे फेंक दिया। घटना का पता उस समय चला जब किसी राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। 



सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान मृतक के सिर और चेहरे पर तेजधार हथियार से हमले के कई निशान मिले। मृतक की पहचान गांव किला रायपुर के रहने वाले हरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में हरजीत के भाई बलविंदर सिंह उर्फ नन्नू की शिकायत पर मृतक की पत्नी हरविंदर कौर उर्फ मनी, बंगाल के रहने वाले साजिद आलम और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन


पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक हरजीत सिंह अपने परिवार के साथ उनके साथ ही रहता था। आरोपी साजिद आलम मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है लेकिन हरजीत के साथ ईंट-भट्ठे पर काम करता था। वह पांच साल से एक साथ काम करते थे। इस कारण दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी। 

हरजीत ने आरोपी साजिद आलम को अपने घर पर ही रहने को जगह दे दी। साजिद आलम के अपने ही दोस्त हरजीत सिंह की पत्नी हरविंदर कौर के साथ नाजायज संबंध बन गए। इसके बारे में हरजीत को पता चल चुका था। अब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। हरविंदर कौर के साथ भी हरजीत के संबंध अच्छे नहीं थे। दोनों में कलह होती रहती थी। 

हरविंदर ने प्रेमी साजिद के साथ मिलकर अपने पति हरजीत को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। दोनों ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर हरजीत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने हरजीत सिंह पर तेजधार हथियार से हमले किए और गांव नीलो कलां को जाने वाली सड़क पर स्थित गांव खानपुर में नहर किनारे शव फेंक दिया। 

थाना डेहलों के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के मुताबिक हरजीत सिंह की हत्या के बाद से ही आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed