{"_id":"65f44748a887122cdc0e3a1e","slug":"wife-along-with-her-lover-killed-her-husband-in-ludhiana-2024-03-15","type":"story","status":"publish","title_hn":"पत्नी निकली दगाबाज: प्रेमी साजिद आलम के साथ मिल उतारा मौत के घाट, नहर किनारे फेंकी लाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
    पत्नी निकली दगाबाज: प्रेमी साजिद आलम के साथ मिल उतारा मौत के घाट, नहर किनारे फेंकी लाश
 
            	    संवाद न्यूज एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)             
                              Published by: ajay kumar       
                        
       Updated Fri, 15 Mar 2024 06:41 PM IST
        
       
            सार 
            
            
        
                                    
                आरोपी प्रेमी साजिद आलम मृतक के घर पर ही रहता था। इसी दौरान उसके मृतक की पत्नी के साथ अवैध संबंध स्थापित हो गए। मामले की जानकारी होने पर पति की हत्या कर दी। पुलिस ने पत्नी और उसके प्रेमी समेत चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
    विज्ञापन
    
        
    
     
      
             
                            
                        सांकेतिक तस्वीर।
                                    - फोटो : अमर उजाला 
                    
    
        
    
विज्ञापन
 
विस्तार
लुधियाना के गांव किला रायपुर में एक महिला ने अपने प्रेमी और उसके दो साथियों के साथ मिल अपने पति की तेजधार हथियार से निर्मम हत्या कर दी और उसके बाद शव को खुर्द बुर्द करने के लिए गांव खानपुर नहर किनारे फेंक दिया। घटना का पता उस समय चला जब किसी राहगीर ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।
 
सूचना मिलने के बाद पुलिस के आलाधिकारी और थाना डेहलों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच के दौरान मृतक के सिर और चेहरे पर तेजधार हथियार से हमले के कई निशान मिले। मृतक की पहचान गांव किला रायपुर के रहने वाले हरजीत सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने जांच के बाद इस मामले में हरजीत के भाई बलविंदर सिंह उर्फ नन्नू की शिकायत पर मृतक की पत्नी हरविंदर कौर उर्फ मनी, बंगाल के रहने वाले साजिद आलम और दो अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों का पता लगाने में जुटी है।
विज्ञापन
    
 
                     
                विज्ञापन
                
                    
                
            
            पुलिस में दर्ज शिकायत के मुताबिक हरजीत सिंह अपने परिवार के साथ उनके साथ ही रहता था। आरोपी साजिद आलम मूलरूप से बंगाल का रहने वाला है लेकिन हरजीत के साथ ईंट-भट्ठे पर काम करता था। वह पांच साल से एक साथ काम करते थे। इस कारण दोनों में अच्छी दोस्ती हो गई थी।
हरजीत ने आरोपी साजिद आलम को अपने घर पर ही रहने को जगह दे दी। साजिद आलम के अपने ही दोस्त हरजीत सिंह की पत्नी हरविंदर कौर के साथ नाजायज संबंध बन गए। इसके बारे में हरजीत को पता चल चुका था। अब दोनों की दोस्ती में दरार आ गई। हरविंदर कौर के साथ भी हरजीत के संबंध अच्छे नहीं थे। दोनों में कलह होती रहती थी।
हरविंदर ने प्रेमी साजिद के साथ मिलकर अपने पति हरजीत को मौत के घाट उतारने की साजिश रची। दोनों ने अपने दो अज्ञात साथियों के साथ मिलकर हरजीत सिंह पर तेजधार हथियार से हमला किया और उसकी निर्मम हत्या कर दी। आरोपियों ने हरजीत सिंह पर तेजधार हथियार से हमले किए और गांव नीलो कलां को जाने वाली सड़क पर स्थित गांव खानपुर में नहर किनारे शव फेंक दिया।
थाना डेहलों के इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार के मुताबिक हरजीत सिंह की हत्या के बाद से ही आरोपी फरार हैं। उनकी तलाश में छापामारी की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

