सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chandigarh ›   Young Shooter Jina of Chandigarh DAV College will Participate in World Shooting Championship

चंडीगढ़: डीएवी कॉलेज की युवा शूटर जीना वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में लगाएंगी निशाना, अमेरिका में होगी प्रतियोगिता

संजीव पंगोत्रा, संवाद न्यूज एजेंसी, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Tue, 21 Sep 2021 06:24 PM IST
विज्ञापन
सार

जीना खिट्टा मूल रूप से हिमाचल के शिमला से आगे रोहड़ू की रहने वाली हैं। इनके पिता पृथ्वी राज खिट्टा सेब व्यापारी हैं।

Young Shooter Jina of Chandigarh DAV College will Participate in World Shooting Championship
शूटर जीना - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी

विस्तार
Follow Us

चंडीगढ़ के डीएवी कॉलेज सेक्टर- 10 की बीए फाइनल वर्ष की युवा शूटर जीना खिट्टा का चयन अमेरिका के पेरू में खेली जानी वाली जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप के लिए हुआ है। चैंपियनशिप 25 सितंबर से 10 अक्तूबर तक खेली जाएगी। इसमें वह भारतीय जूनियर टीम का नेतृत्व करेंगी। टीम के साथ वह 24 सितंबर को रवाना होंगी। मौजूदा समय में वह दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में भारतीय कैंप में शामिल हैं। यहां पर वह टीम के अन्य साथी खिलाड़ियों के साथ राष्ट्रीय कोच सुमा शरूर से ट्रेनिंग ले रही हैं। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जीना खिट्टा मूल रूप से हिमाचल के शिमला से आगे रोहड़ू की रहने वाली हैं। इनके पिता पृथ्वी राज खिट्टा सेब व्यापारी हैं। बेटी को पढ़ाई और स्पोर्ट्स के लिए उन्होंने चंडीगढ़ का रुख किया। उन्होंने सेक्टर-8 स्थित डीएवी स्कूल से स्कूली पढ़ाई की। अभी डीएवी कॉलेज में फाइनल ईयर में हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन


अमेरिका और यूरोप से मिलेंगी टक्कर
शूटिंग खिलाड़ी जीना खिट्टा जूनियर वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल में हिस्सा लेंगी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में 32 देशों के 370 शूटिंग खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। सभी अपने अपने देश के टॉप शूटर हैं। भारतीय टीम भी मजबूत हैं और अपना बेहतर प्रदर्शन करके दिखाएंगी। उन्होंने बताया कि चैंपियनशिप में अमेरिका और यूरोप से कड़ी टक्कर मिल सकती है। 

उपलब्धियां

  • वर्ष 2017 में पुणे में एसजीएफआई शूटिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक
  • नई दिल्ली में नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में रजत पदक
  • केरल में नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में एक रजत पदक
  • वर्ष 2018 : देहरादून में नॉर्थ जोन शूटिंग चैंपियनशिप में तीन अलग अलग इवेंट में खेलते हुए तीन स्वर्ण पदक।
  • फरवरी में सिडनी में वर्ल्ड कप में स्वर्ण पदक
  • जून में जर्मनी में वर्ल्ड कप में कांस्य पदक
  • जुलाई में चेक रिपब्लिक में वर्ल्ड कप में कांस्य पदक
  • वर्ष 2019 में कतर के दोहा में खेली गई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में  कांस्य पदक
  • वर्ष 2020 में गुवाहाटी में खेलो इंडिया गेम्स 2020 में स्वर्ण पदक जीता।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed