{"_id":"68822b23e39e37793d088785","slug":"25-naxalites-including-23-with-reward-of-rs-1-crore-15-lakh-surrendered-in-bijapur-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"ढहने लगा लाल आतंक का किला: एक करोड़ 15 लाख के 23 इनामी समेत 25 नक्सलियों ने की नक्सल पंथ से तौबा, देखें सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ढहने लगा लाल आतंक का किला: एक करोड़ 15 लाख के 23 इनामी समेत 25 नक्सलियों ने की नक्सल पंथ से तौबा, देखें सूची
अमर उजाला नेटवर्क, बीजापुर
Published by: श्याम जी.
Updated Thu, 24 Jul 2025 06:16 PM IST
विज्ञापन
सार
बीजापुर में सुरक्षाबलों और सरकार की पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें 1 करोड़ 15 लाख रुपये के 23 इनामी शामिल हैं। शीर्ष नक्सली रामन्ना इरपा (25 लाख रुपये इनामी) भी मुख्यधारा में लौटा।

नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
लंबे समय से आतंक का पर्याय रहे नक्सलियों का गढ़ अब ढहने लगा है। सुरक्षाबलों के संयुक्त प्रयासों, छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास व आत्मसमर्पण नीति और नियद नेल्लानार योजना के प्रभाव से प्रेरित होकर 25 नक्सलियों ने लाल गलियारे को छोड़कर आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें 1 करोड़ 15 लाख रुपये के 23 इनामी नक्सली शामिल हैं, जिनमें शीर्ष नक्सली नेता रामन्ना इरपा (25 लाख रुपये का इनामी) भी है।

Trending Videos
गुरुवार को बीजापुर के पुलिस ऑफिसर्स मेस में बस्तर आईजी पी. सुंदरराज, डीआईजी कमलोचन कश्यप, डीआईजी सीआरपीएफ बी.एस. नेगी और बीजापुर पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव की उपस्थिति में 25 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में रामन्ना इरपा (उर्फ जगदीश/विकेश), जो ओडिशा राज्य कमेटी का सदस्य और कंपनी नंबर 8 का कमांडर था, शामिल है। वह 2002 से नक्सली गतिविधियों में सक्रिय था।
विज्ञापन
विज्ञापन
आत्मसमर्पित नक्सलियों की सूची
1. रामन्ना इरपा (37 वर्ष, ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य, 25 लाख रुपये इनाम, 2002 से सक्रिय)
2. सुक्कू कलमू (38 वर्ष, नेशनल पार्क एरिया कमेटी डीव्हीसीएम, 8 लाख रुपये इनाम, 1999 से सक्रिय)
3. बबलू माडवी (30 वर्ष, पश्चिम बस्तर डिवीजन डीव्हीसीएम, 8 लाख रुपये इनाम, 2006 से सक्रिय)
4. रामे कलमू (30 वर्ष, कंपनी नंबर 8 पीपीसीएम, 8 लाख रुपये इनाम, 2008 से सक्रिय)
5. कोसी मड़कम (28 वर्ष, बटालियन नंबर 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख रुपये इनाम, 2014 से सक्रिय)
6. रीना वंजाम (18 वर्ष, मुरिया, मदपाल, मिरतुर, बीजापुर): माड़ डिवीजन कंपनी नंबर 1 पार्टी सदस्य, 8 लाख रुपये इनाम, 2018 से सक्रिय।
7. चम्पा कलमू उर्फ सपना (32 वर्ष, मुरिया, कमालूर, दंतेवाड़ा): भैरमगढ़ एरिया कमेटी सदस्य, जनताना सरकार अध्यक्ष, 5 लाख रुपये इनाम, 2005 से सक्रिय।
8. हुंगा मड़कम उर्फ मैनू (35 वर्ष, मुरिया, भीमावरम, सुकमा): गुमसर एरिया कमेटी सदस्य, गुमसर एलओएस कमांडर, 5 लाख रुपये इनाम, 2007 से सक्रिय।
9. लक्खे पोडियम उर्फ आषा (32 वर्ष, मुरिया, मुकरम, कुटरू, बीजापुर): कालाहांडी एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये इनाम, 2012 से सक्रिय।
10. पारो सिकोका उर्फ शांति (30 वर्ष, कुई, लेकापदर, रायगड़ा, ओडिशा): गुमसर एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये इनाम, 2015 से सक्रिय।
11. दुकारू लेकाम उर्फ डोरा (35 वर्ष, मुरिया, बडेतुंगाली, जांगला, बीजापुर): उदंती एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये इनाम, 2006 से सक्रिय।
12. जोगी पोडियम (30 वर्ष, मुरिया, बडेतुंगाली, जांगला, बीजापुर): उदंती एरिया कमेटी सदस्य, 5 लाख रुपये इनाम, 2006 से सक्रिय।
13. अर्जुन कारम उर्फ राजेश (22 वर्ष, मुरिया, एडसमेटा, गंगालूर, बीजापुर): पश्चिम बस्तर डिवीजन एसीएम/पीपीसीएम, 5 लाख रुपये इनाम, 2014 से सक्रिय।
14. लक्ष्मी सोढी उर्फ सरिना (25 वर्ष, मुरिया, अरलमपल्ली, सुकमा): प्लाटून नंबर 12 डिप्टी कमांडर, 5 लाख रुपये इनाम, 2010 से सक्रिय।
15. सुक्की माडवी उर्फ सनबती (27 वर्ष, मुरिया, मर्रीवाडा, गंगालूर, बीजापुर): प्लाटून नंबर 12 डॉक्टर टीम सदस्य, 2 लाख रुपये इनाम, 2010 से सक्रिय।
16. बसंती हपका उर्फ चिन्नी (19 वर्ष, मुरिया, पदेडा, गंगालूर, बीजापुर): मद्देड एरिया कमेटी सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2014 से सक्रिय।
17. गुडडू माडवी उर्फ नरेश (18 वर्ष, मुरिया, पोंदुम, भैरमगढ़, बीजापुर): पामेड एरिया कमेटी सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2012 से सक्रिय।
18. लच्छूराम ओयाम उर्फ गट्टी (24 वर्ष, मुरिया, आदवाडा, भैरमगढ़, बीजापुर): पामेड एरिया कमेटी सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2010 से सक्रिय।
19. मासे कारम उर्फ लक्ष्मी तेलम (20 वर्ष, मुरिया, मुकरम, कुटरू, बीजापुर): नेशनल पार्क एरिया कमेटी सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2012 से सक्रिय।
20. भीमे ओयाम उर्फ सबिता (21 वर्ष, मुरिया, गोटपल्ली, गंगालूर, बीजापुर): गढ़चिरोली डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2022 से सक्रिय।
21. दशरी पोटाम (25 वर्ष, मुरिया, पुसनार, गंगालूर, बीजापुर): पश्चिम बस्तर डिवीजन सप्लाई टीम सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2015 से सक्रिय।
22. सुखराम पोयाम उर्फ दब्बल (40 वर्ष, मुरिया, बोडगा, भैरमगढ़, बीजापुर): बोडगा आरपीसी जीपीसी सचिव, 1 लाख रुपये इनाम, 2004 से सक्रिय।
23. मंगू हेमला उर्फ मुतो (42 वर्ष, मुरिया, सावनार, गंगालूर, बीजापुर): सावनार-कोरचोली आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2011 से सक्रिय।
24. सुकलू डोडी उर्फ नंदा (38 वर्ष, मुरिया, गोटपल्ली, गंगालूर, बीजापुर): मण्डीमरका आरपीसी मिलिशिया सदस्य, 1 लाख रुपये इनाम, 2003 से सक्रिय।
25. भीमा ताती उर्फ मुन्ना/कोसुम (38 वर्ष, मुरिया, कोरसागुडा, बासागुड़ा, बीजापुर): कोरसागुडा आरपीसी जनताना सरकार उपाध्यक्ष, 2001 से सक्रिय।
प्रोत्साहन राशि और आंकड़े
आत्मसमर्पण करने वाले प्रत्येक नक्सली को छत्तीसगढ़ सरकार की नीति के तहत 50,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। वर्ष 2024 में अब तक 807 नक्सली गिरफ्तार किए गए, 431 ने आत्मसमर्पण किया, और 185 विभिन्न मुठभेड़ों में मारे गए।
मुख्यधारा में लौटने की अपील
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से अपील की कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हों। इस नीति के तहत आर्थिक सहायता, रोजगार, शिक्षा और पुनर्वास के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं, जिसके कारण बड़ी संख्या में नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे हैं। उन्होंने नक्सलियों से भ्रामक विचारधाराओं को त्यागकर शांतिपूर्ण जीवन अपनाने का आह्वान किया।