{"_id":"694d0c5af704d5d54c0099b4","slug":"a-police-officer-committed-suicide-by-shooting-himself-pingal-juri-was-posted-in-the-naxal-affected-kohkameta-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"नारायणपुर: पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, नक्सल प्रभावित कोहकामेटा में तैनात थे पिंगल जूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नारायणपुर: पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, नक्सल प्रभावित कोहकामेटा में तैनात थे पिंगल जूरी
रायपुर/नारायणपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 25 Dec 2025 03:35 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में ड्यूटी के दौरान एक पुलिसकर्मी ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह हुई जब कांस्टेबल पिंगल जूरी नक्सल प्रभावित कोहकामेटा इलाके में कोडनार पुलिस कैंप में ड्यूटी पर थे।
विज्ञापन
पुलिसकर्मी ने की खुद को मारी गोली
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में ड्यूटी पर मौजूद जवान ने खुद को गोली मार ली। आरक्षक ने अपनी सर्विस राइफल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डाॅक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया।
Trending Videos
नारायणपुर जिल के थाना कोहकमेटा एरिया के आरक्षक नंबर 428 पिंगल जुरी ने आज सुबह अपनी रायफल से खुद को गोली मार ली। उसके सिर में गंभीर चोट लगी है। फायरिंग की आवाज सुनकर अन्य जवान मौके पर पहुंचे।
विज्ञापन
विज्ञापन
जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जाता है कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही जवान की मृत्यु हो गई। आत्महत्या का कारण अभी तक मालूम नहीं चला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं दबी जुबान से कुछ लोगों का कहना है कि वह स्वास्थ्यगत कारणों से परेशान चल रहा था। जवान ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया? इसे लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। बता दें कि इसके पहले भी कई जवान अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर चुके हैं।