{"_id":"69242ce7ca1a80a02200205c","slug":"accused-youth-arrested-with-country-made-pistol-and-live-cartridges-recovered-in-raipur-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"रायपुर: हथियार लहराकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रायपुर: हथियार लहराकर लोगों को धमकाने वाला युवक गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Mon, 24 Nov 2025 03:31 PM IST
सार
रायपुर में पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा लेकर डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास हथियार लहराते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था।
विज्ञापन
पुलिस के गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
रायपुर में पुलिस ने एक युवक को देशी कट्टा लेकर डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी उरकुरा रेलवे स्टेशन के पास हथियार लहराते हुए लोगों को भयभीत कर रहा था। घटना की सूचना मिलने के बाद खमतराई थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक को पकड़ा और उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में बदमाशों की लगातार जांच और निगरानी की जा रही है। इसी दौरान 24 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हथियार लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है।
मौके पर दबिश देने के बाद आरोपी की पहचान शनि कुमार (उम्र 18 वर्ष) निवासी शीतला तालाब, सरोरा थाना उरला, रायपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास अवैध हथियार मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ खमतराई थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
Trending Videos
पुलिस के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना क्षेत्र में बदमाशों की लगातार जांच और निगरानी की जा रही है। इसी दौरान 24 नवंबर को मुखबिर से सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास एक युवक हथियार लहराकर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके पर दबिश देने के बाद आरोपी की पहचान शनि कुमार (उम्र 18 वर्ष) निवासी शीतला तालाब, सरोरा थाना उरला, रायपुर के रूप में हुई। तलाशी के दौरान उसके पास अवैध हथियार मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
आरोपी के खिलाफ खमतराई थाने में आर्म्स एक्ट की धारा 25 और 27 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।