सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Administration strictness on illegal sand excavation and transportation in Bhatapara

CG: भाटापारा में अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर प्रशासन की सख्ती, दोषियों पर होगी कठोर कार्रवाई

अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा Published by: श्याम जी. Updated Thu, 15 May 2025 01:14 PM IST
सार

भाटापारा जिला प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन रोकने के लिए संयुक्त टीम गठित की, जो एमएमडीआर एक्ट और वन कानूनों के तहत दोषियों पर सख्त कार्रवाई करेगी। नागरिकों से सहयोग और सूचना देने की अपील की गई है।

विज्ञापन
Administration strictness on illegal sand excavation and transportation in Bhatapara
भाटापारा जिला प्रशासन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भाटापारा जिला प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन और परिवहन पर अंकुश लगाने के लिए सख्त कदम उठाए हैं। कलेक्टर दीपक सोनी के नेतृत्व में राजस्व, पुलिस, वन, खनिज और परिवहन विभाग की संयुक्त टीम गठित की गई है, जो दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगी। अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ एमएमडीआर एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज होगी।

Trending Videos


कलेक्टर सोनी ने अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि रेत उत्खनन के ग्रे और ब्लैक स्पॉट चिह्नित कर ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि दोषियों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशानुसार अवैध रेत खनन और परिवहन में लिप्त व्यक्तियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
विज्ञापन
विज्ञापन


प्रशासन ने नागरिकों से इस अभियान में सहयोग की अपील की है। अवैध रेत खनन या परिवहन की जानकारी देने के लिए आम नागरिक संपर्क केंद्र के मोबाइल नंबर 9201899925 पर सूचना दे सकते हैं। सटीक जानकारी प्रदान करने वालों को जिला प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि जिले में रेत खनन के लिए 14 स्वीकृत खदानें हैं, जहाँ केवल ट्रैक्टर के माध्यम से उत्खनन की अनुमति है। हाइवा या चैन माउंटेन मशीन का उपयोग पाए जाने पर वाहन जब्त होगा, और ड्राइवर व वाहन मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। 

दोषियों पर वन कानूनों के तहत भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिसमें वाहनों की राजसात शामिल है। परिवहन विभाग को रेत परिवहन में लगे वाहनों, चालकों और मालिकों की जानकारी एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन दस्तावेज शामिल हों। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि संयुक्त टीम पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ कार्रवाई करेगी, और अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed