शोले का 'वीरू' बना दामाद: घंटों माइक से समझाती रही पुलिस, ऊपर चढ़े सिपाही तो टंकी के अंदर पानी में कूदा
बालोद में ससुराल वालों से तंग आकर एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को घंटों समझाया। इसके बाद रेस्क्यू टीम टंकी पर चढ़ी।
विस्तार
बालोद जिले के ग्राम सुवरबोड से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां नशे में धूत ससुराल से नाराज एक दामाद पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिसके बाद से यहां पर ग्रामीणों ने परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां नगर सेवा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है।
वहीं नशे में धुत दामाद को टंकी से उतरने की कोशिश की जा रही है, दरअसल दामाद अपने ससुराल की किसी बात से नाराज हुआ और शराब के नशे में वह सीधे पानी की टंकी पर जा चढ़ा वही जब पुलिस उसे उतारने के लिए टंकी पर पहुंची तो वह टंकी में कूद गया जिसके बाद से आनंन फानन में टंकी को खाली कराया गया है।
घर में करने लगा था विवाद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, ससुराल में रह रहे पूना राम मंडावी (35) नशे की हालत में घर में विवाद करने लगा। विवाद के बाद वह घर से निकलकर जल जीवन मिशन के तहत निर्मित करीब 60 फीट ऊंची नई पानी टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। जिसे देखकर पूरा गांव परेशान होने लगा। जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया। तब जाकर अब मामला शांत हुआ है।
60 फिट ऊंची टंकी पर चढ़ा दामाद
आपको बता दें कि जल जीवन मिशन की जिस टंकी में पूना राम चढ़ा उसकी ऊंचाई 60 फिट से अधिक है और वहां जाने के लिए भी पुलिस को मशक्कत करना पड़ी। क्योंकि जरा सी लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने बाहर से ही उसे समझाने का प्रयास किया। माइक ले जाकर नीचे से उसे समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं माना। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन जटिल तब हो गया। जब पूरे वह पानी की टंकी में कूद गया।