सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balod News ›   When police arrived and he jumped into water inside tank

शोले का 'वीरू' बना दामाद: घंटों माइक से समझाती रही पुलिस, ऊपर चढ़े सिपाही तो टंकी के अंदर पानी में कूदा

अमर उजाला नेटवर्क, बालोद Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 22 Dec 2025 02:30 PM IST
विज्ञापन
सार

बालोद में ससुराल वालों से तंग आकर एक शख्स पानी की टंकी पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शख्स को घंटों समझाया। इसके बाद रेस्क्यू टीम टंकी पर चढ़ी।

When police arrived and he jumped into water inside tank
पानी की टंकी पर चढ़ा दामाद - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बालोद जिले के ग्राम सुवरबोड से एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है, जहां नशे में धूत ससुराल से नाराज एक दामाद पानी की टंकी पर चढ़ गया। जिसके बाद से यहां पर ग्रामीणों ने परेशान होकर इसकी सूचना पुलिस को दी। जहां नगर सेवा और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची हुई है। 

Trending Videos

वहीं नशे में धुत दामाद को टंकी से उतरने की कोशिश की जा रही है, दरअसल दामाद अपने ससुराल की किसी बात से नाराज हुआ और शराब के नशे में वह सीधे पानी की टंकी पर जा चढ़ा वही जब पुलिस उसे उतारने के लिए टंकी पर पहुंची तो वह टंकी में कूद गया जिसके बाद से आनंन फानन में टंकी को खाली कराया गया है।

विज्ञापन
विज्ञापन

घर में करने लगा था विवाद
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक, ससुराल में रह रहे पूना राम मंडावी (35) नशे की हालत में घर में विवाद करने लगा। विवाद के बाद वह घर से निकलकर जल जीवन मिशन के तहत निर्मित करीब 60 फीट ऊंची नई पानी टंकी पर चढ़ गया और हंगामा करने लगा। जिसे देखकर पूरा गांव परेशान होने लगा। जिसके बाद पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया। तब जाकर अब मामला शांत हुआ है।

60 फिट ऊंची टंकी पर चढ़ा दामाद
आपको बता दें कि जल जीवन मिशन की जिस टंकी में पूना राम चढ़ा उसकी ऊंचाई 60 फिट से अधिक है और वहां जाने के लिए भी पुलिस को मशक्कत करना पड़ी। क्योंकि जरा सी लापरवाही सभी पर भारी पड़ सकती थी। जिसे देखते हुए पुलिस ने बाहर से ही उसे समझाने का प्रयास किया। माइक ले जाकर नीचे से उसे समझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वह नहीं माना। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। रेस्क्यू ऑपरेशन जटिल तब हो गया। जब पूरे वह पानी की टंकी में कूद गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed