{"_id":"696a6db9feaa51f1ec040e73","slug":"a-student-who-returned-home-after-taking-her-exam-committed-suicide-after-being-scolded-by-her-mother-over-a-financial-transaction-ambikapur-news-c-1-1-noi1493-3850751-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambikapur News: परीक्षा देकर घर लौटी 10वीं की छात्रा ने दी जान, पैसा लेनदेन में मां की पड़ी डाट बनी वजह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambikapur News: परीक्षा देकर घर लौटी 10वीं की छात्रा ने दी जान, पैसा लेनदेन में मां की पड़ी डाट बनी वजह
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अंबिकापुर ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:11 PM IST
विज्ञापन
सार
सूरजपुर में 10वीं कक्षा की छात्रा ने परीक्षा देकर घर लौटने के बाद मां के मोबाइल से पैसे के लेन-देन पर फटकार लगने से आहत होकर कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और जांच जारी है।
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। सूरजपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वामी आत्मानंद स्कूल में पढ़ने वाली 10वीं कक्षा की एक छात्रा ने परीक्षा देकर घर लौटते ही फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। प्रारंभिक जांच में इस दुखद घटना का कारण छात्रा द्वारा मोबाइल से पैसे के लेन-देन को लेकर उसकी मां द्वारा की गई फटकार बताई जा रही है।
Trending Videos
परीक्षा देकर घर लौटी छात्रा, मां ने की पूछताछ
मिली जानकारी के अनुसार, मृतिका छात्रा स्वामी आत्मानंद स्कूल में 10वीं की पढ़ाई कर रही थी। स्कूल से परीक्षा देकर घर लौटने के बाद छात्रा ने अपनी मां के मोबाइल से पैसे का लेन-देन किया। इस बात पर उसकी मां ने उससे सवाल-जवाब किया और बाद में उसे फटकार लगाते हुए समझाइश दी। बताया जा रहा है कि मां की फटकार से आहत छात्रा गुस्से में अपने कमरे में चली गई और अंदर से दरवाजा बंद कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फांसी के फंदे से लटकी मिली छात्रा
काफी देर तक जब छात्रा कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। आखिरकार, दरवाजा तोड़कर अंदर जाने पर परिजनों के होश उड़ गए। छात्रा पंखे के सहारे फांसी के फंदे से लटकी हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है और इस हृदयविदारक घटना के पीछे के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।