{"_id":"696a74e01f564b11a70bd2cf","slug":"kotwali-police-arrested-the-vehicle-owner-in-the-coal-theft-case-from-the-mine-ambikapur-news-c-1-1-noi1493-3850952-2026-01-16","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ambikapur News: कोयला चोरी मामले में फरार ट्रेलर मालिक गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला जुर्म, जेल भेजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ambikapur News: कोयला चोरी मामले में फरार ट्रेलर मालिक गिरफ्तार, पूछताछ में कबूला जुर्म, जेल भेजा
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अंबिकापुर ब्यूरो
Updated Fri, 16 Jan 2026 11:16 PM IST
विज्ञापन
सार
एसईसीएल गायत्री भूमिगत खदान से 24 टन कोयला चोरी कर ट्रेलर में भरकर ले जाने के मामले में फरार ट्रेलर मालिक को सूरजपुर पुलिस ने पकड़ा। पूछताछ में आरोपी ने कोयला चोरी करवाना कबूल किया है। जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
वाहन मालिक
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में पुलिस ने एसईसीएल विश्रामपुर क्षेत्र की गायत्री भूमिगत परियोजना में कोयला चोरी के मामले में फरार चल रहे ट्रेलर मालिक को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल भेज दिया है। यह घटना जिले में कोयला चोरी के संगठित गिरोहों पर नकेल कसने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Trending Videos
बीते 30 दिसंबर को एसईसीएल के गायत्री भूमिगत खदान गेतरा के सुरक्षा गार्ड मनीष कुमार सिंह ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि खदान में घुसकर कोयला चोरी कर एक ट्रेलर (क्रमांक सीजी 15 एसी 4616) में भरकर ले जाया गया है। इस रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया गया। मुखबिर की सूचना पर विश्रामपुर पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वाहन चालक रमेन्द्र यादव (निवासी केनापारा) और उसके साथ बैठे प्रताप सिंह (निवासी लैंगा, थाना उदयपुर) से कोयले के दस्तावेज मांगे गए, लेकिन वे कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। इस पर कार्रवाई करते हुए 24 टन कोयला और ट्रेलर को जब्त कर लिया गया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया और इसकी सूचना सभी थाना प्रभारियों को दे दी गई।
इस मामले में वाहन स्वामी सहित एक अन्य व्यक्ति फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में जिले की पुलिस जुटी हुई थी। डीआईजी व एसएसपी सूरजपुर श्री प्रशांत कुमार ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फरार आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
थाना सूरजपुर पुलिस ने विवेचना के दौरान, 15 जनवरी को मुखबिर की सूचना पर ट्रेलर वाहन के स्वामी संदीप जायसवाल को दबिश देकर गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान, उसने कोयला चोरी करवाने की बात स्वीकार की, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया। इस गिरफ्तारी से कोयला चोरी के रैकेट का पर्दाफाश होने की उम्मीद है।