सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Ambikapur News ›   CM Sai reached Bhatgaon to promote traditional dance form of Surguja

Surajpur News: चुनगुड़ी में भव्य कर्मा महोत्सव, CM साय हुए शामिल, 172.51 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात दी

अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर Published by: अंबिकापुर ब्यूरो Updated Sat, 17 Jan 2026 09:22 PM IST
विज्ञापन
सार

भटगांव स्थित ग्राम चुनगुड़ी में परंपरा, संस्कृति और उल्लास से परिपूर्ण भव्य कर्मा प्रतियोगिता एवं महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। मांदर की थाप और घुंघरुओं की झंकार के बीच पूरा क्षेत्र कर्मा नृत्य की लय में थिरक उठा।

CM Sai reached Bhatgaon to promote traditional dance form of Surguja
भटगांव पहुंचे मुख्यमंत्री
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सूरजपुर जिले के भटगांव विकासखंड स्थित ग्राम चुनगुड़ी में परंपरा, संस्कृति और उल्लास से परिपूर्ण एक भव्य कर्मा प्रतियोगिता एवं महोत्सव का ऐतिहासिक आयोजन किया गया। मांदर की थाप और घुंघरुओं की झंकार के बीच पूरा क्षेत्र कर्मा नृत्य की लय पर थिरक उठा। इस सांस्कृतिक आयोजन में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सुबह से ही 33 कर्मा दलों की भागीदारी से हजारों लोक कलाकारों ने पारंपरिक वेशभूषा में सामूहिक कर्मा नृत्य प्रस्तुत कर आयोजन स्थल को सांस्कृतिक रंगों से सराबोर कर दिया। दर्शक दीर्घा में मौजूद हजारों ग्रामीणों ने तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन किया।
Trending Videos


लोक परंपराओं का संरक्षण और नई पीढ़ी को जोड़ना
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कर्मा महोत्सव को छत्तीसगढ़ की समृद्ध जनजातीय संस्कृति और परंपरा का प्रतीक बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन लोक पर्वों को सहेजने के साथ-साथ नई पीढ़ी को अपनी जड़ों से जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने करम देवता को प्रणाम करते हुए कहा कि कर्मा पर्व प्रकृति, एकता और सामूहिक आनंद का संदेश देता है। उन्होंने इस अवसर पर चुनगुड़ी (खोखापारा) स्थित स्कूल मैदान को मिनी स्टेडियम के रूप में विकसित करने तथा नगर पंचायत भटगांव के विकास हेतु 1 करोड़ रुपये की घोषणा की।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

भटगांव पहुँचे मुख्यमंत्री


विकास कार्यों की सौगात और योजनाओं का निरीक्षण
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने अपने सूरजपुर प्रवास के दौरान जिलेवासियों को कुल 172.51 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें 55.01 करोड़ रुपये के कार्यों का लोकार्पण तथा 117.97 करोड़ रुपये के कार्यों का शिलान्यास/भूमिपूजन शामिल है। ये कार्य लोक निर्माण विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, जल संसाधन, नगरीय निकाय, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, उद्यान, महिला एवं बाल विकास विभाग तथा जिला अग्रणी बैंक सूरजपुर के अंतर्गत किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल पर सड़क सुरक्षा, नशा मुक्ति, यातायात जागरूकता, उद्यानिकी फसल, पोषण आहार, स्व-सहायता समूहों के उत्पाद, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं ग्रामीण आजीविका मिशन से संबंधित स्टॉल लगाए गए थे। 

 

भटगांव पहुँचे मुख्यमंत्री


मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और हितग्राहियों को लाभान्वित किया। इस दौरान मछली पालन विभाग द्वारा नाव-जाल एवं आइस बॉक्स, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ महिला कोष से ऋण वितरण किया गया। साथ ही 6 महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा संचालित रेडी टू ईट इकाइयों एवं ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान का शुभारंभ किया गया।

 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed