CG Crime: अंबिकापुर में भाजपा महिला पार्षद के बेटे की गुंडागर्दी, दो छात्रों पर जानलेवा हमला
अंबिकापुर शहर में सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे भाजपा महिला पार्षद के बेट और एक दर्जन युवकों ने दो छात्रों के साथ मारपीट की। आरोपियों ने पहले कमरे में घुसकर गाली-गलौज की, फिर घसीटकर झाड़ियों में ले गए।
विस्तार
छत्तीसगढ़ में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। हत्या, दुष्कर्म, गैंगवार और मारपीट की घटनाएं आए दिन सामने आ रही हैं। इसी कड़ी में अंबिकापुर शहर से एक सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है, जहां एक भाजपा महिला पार्षद के पुत्र समेत करीब एक दर्जन युवकों ने दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पूरी घटना सोमवार रात करीब साढ़े नौ बजे की बताई जा रही है। शहर के नमनाकला खटिकपारा निवासी राहुल सोनवानी, पिता पन्नेलाल, अपने दोस्त शुभम रवि के साथ दर्रीपारा स्थित अंबेडकर वार्ड में विकास साहू के मकान में किराए पर रहकर पढ़ाई कर रहा था। इसी दौरान दर्रीपारा निवासी उदय साहू, उत्तम साहू, आकाश यादव, अखिल सोनी, समीर मुंडा, रौनक मुखर्जी सहित 2-3 अन्य युवक अचानक उनके कमरे में घुस आए।
गाली-गलौज कर जमकर की मारपीट
आरोप है कि आरोपियों ने पहले गाली-गलौज की और फिर दोनों युवकों को जबरन घसीटते हुए डॉ. अनुपम मिंज के घर के पास झाड़ियों में ले गए। वहां सभी आरोपियों ने मिलकर राहुल और शुभम पर हाथ-मुक्कों, डंडों, ईंट-पत्थरों और चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। हमले की बर्बरता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आरोपियों ने शुभम रवि के गाल को आग से जलाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।
पार्षद के घर के पास ले जाकर भी पीटा
इतना ही नहीं, आरोपियों ने मारपीट के दौरान धमकी देते हुए कहा कि अब उन्हें प्रकाश साहू के घर के पास ले जाया जाएगा, जहां उनका “फैसला” होगा। इसके बाद दोनों युवकों को महिला पार्षद के घर के पास ले जाया गया। वहां पार्षद का पुत्र विशाल साहू और राजा साहू पहले से मौजूद थे। आरोप है कि यहां भी सभी ने मिलकर दोनों युवकों को दोबारा बेरहमी से पीटा।
पीड़ितों का कहना है कि हमलावरों ने उन्हें धमकाते हुए कहा कि यदि वे अमन मिश्रा के साथ कहीं भी बातचीत करते या दिखाई दिए तो उन्हें जान से मारकर फेंक दिया जाएगा। इस पूरी घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिससे घटना की पुष्टि होती है।
जांच में जुटी सरगुजा पुलिस
हमले में राहुल सोनवानी और शुभम रवि के सिर, चेहरे, हाथ-पैर समेत शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित राहुल सोनवानी की शिकायत पर मणिपुर थाना पुलिस ने महिला पार्षद के पुत्र सहित सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है।