{"_id":"695650f54cdf1823a2070483","slug":"body-was-carried-on-cot-due-to-lack-of-road-in-ambikapur-2026-01-01","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"खाट पर सरकार का सिस्टम: सड़क के अभाव में चारपाई पर ढोया शव, ढाई किलोमीटर पैदल चलकर कराया पोस्टमॉर्टम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
खाट पर सरकार का सिस्टम: सड़क के अभाव में चारपाई पर ढोया शव, ढाई किलोमीटर पैदल चलकर कराया पोस्टमॉर्टम
अमर उजाला नेटवर्क, अंबिकापुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 01 Jan 2026 04:24 PM IST
विज्ञापन
सार
सड़क सुविधा के अभाव में ग्रामीणों को एक चौंकाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा। एक मृतक का शव खाट पर रखकर लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी तक पैदल ले जाना पड़ा।
खाट पर शव ले जाते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
सरगुजा जिले के सीतापुर ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत भारतपुर के लकरालता टोला में सड़क सुविधा की गंभीर कमी के कारण ग्रामीणों को एक चौंकाने वाली स्थिति का सामना करना पड़ा।
Trending Videos
एक मृतक का शव खाट पर रखकर लगभग ढाई किलोमीटर की दूरी तक पैदल ले जाना पड़ा, ताकि उसका पोस्टमार्टम कराया जा सके। यह त्रासदी तब और बढ़ गई जब पोस्टमार्टम के बाद भी परिजनों को इसी तरह शव को वापस गांव लाकर अंतिम संस्कार करना पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं के अभाव को उजागर करता है।