{"_id":"68bed1e6c4430ddb7d0aa325","slug":"an-innocent-child-lost-his-life-due-to-the-negligence-of-public-works-department-in-balrampur-ramanujganj-2025-09-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"बलरामपुर रामानुजगंज: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान, सड़क में सुरक्षा को लेकर नहीं थे इंतजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बलरामपुर रामानुजगंज: लोक निर्माण विभाग की लापरवाही से गई मासूम की जान, सड़क में सुरक्षा को लेकर नहीं थे इंतजाम
अमर उजाला नेटवर्क, बलरामपुर
Published by: Digvijay Singh
Updated Mon, 08 Sep 2025 06:51 PM IST
विज्ञापन
सार
बलरामपुर रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम सनवाल त्रिशूली मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है

मासूम की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलरामपुर रामानुजगंज रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम सनवाल त्रिशूली मार्ग पर लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क निर्माण का कार्य कराया जा रहा है इस दौरान ग्रेडर मशीन चालक की लापरवाही से 3 वर्षीय मासूम की मौत हो गई वही दादा का पैर टूट गया। घटना से त्रिशूली ग्राम में शोक की लहर है वही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम त्रिशूली के नंदलाल गुप्ता उम्र 45 वर्ष अपने माँ लालो, देवी उम्र 65 वह नाती आकर्ष उम्र 3 वर्ष के साथ उत्तर प्रदेश के घघरा से वापस अपने गांव आ रहे थे इसी दौरान त्रिशूली अपने घर पहुंचने के 1 किलोमीटर पीछे गंगा पंडो के घर के पास लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से सड़क का निर्माण कराया ज रहा है जहा ग्रेडर मशीन चल रहा था जिसे देखकर नंदलाल गुप्ता के द्वारा अपना बाइक रोक दिया गया एवं ग्रेडर के किनारे होने का इंतजार किया जाने लगा परंतु लापरवाही पूर्वक ग्रेडर पीछे आने लगा तो उसे देखकर वहीं खड़े इब्राहिम एवं पोकलेन ड्राइवर के द्वारा आवाज दी गई परंतु ग्रेडर चालक के द्वारा अनसुना करते हुए गाड़ी पीछे किया एवं ग्रेडर के चपेट में नंदलाल एवं उसका पोता आ गया जिसे तुरंत मौके पर दौड़कर महेंद्र साव, इब्राहिम के द्वारा बाहर निकला गया परंतु कुछ देर बाद ही बच्चे की मौत हो गई वहीं नंदलाल गुप्ता का पैर टूट गया जिन्हें सनवाल अस्पताल ले जाया गया। सनवाल थाना प्रभारी गजपति मिर्रे ने बताया कि ग्रेडर मशीन चालक राजेश जायसवाल के विरुद्ध भारतीय न्याय विधान की धारा 106 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है ग्रेडर चालक अभी फरार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
लोक निर्माण विभाग की दिखी लापरवाही
चालू सड़क में लोक निर्माण विभाग के द्वारा ठेकेदार के माध्यम से निर्माण कार्य कराया जा रहा है परंतु सुरक्षा के लेकर कोई इंतजाम नहीं किए गए जिससे मासूम की जान गई स्थानीय लोगों ने ठेकेदार एवं विभाग के जिम्मेवार लोगों के विरुद्ध भी कार्रवाई की मांग की।