{"_id":"69318017891d7047b80fc637","slug":"assembly-session-from-december-14-saturday-sunday-holidays-cancelled-in-chhattisgarh-2025-12-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh News: विधानसभा सत्र 14 दिसंबर से, शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh News: विधानसभा सत्र 14 दिसंबर से, शनिवार-रविवार की छुट्टी रद्द
अमर उजाला नेटवर्क, रायपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 04 Dec 2025 06:07 PM IST
सार
छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र को देखते हुए सरकारी कामकाज की रफ्तार बढ़ा दी गई है। विधानसभा प्रश्नों की समयसीमा पूरी करने के लिए इस बार शनिवार और रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है।
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ विधानसभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
छत्तीसगढ़ विधानसभा के आगामी शीतकालीन सत्र को देखते हुए सरकारी कामकाज की रफ्तार बढ़ा दी गई है। विधानसभा प्रश्नों की समयसीमा पूरी करने के लिए इस बार शनिवार और रविवार की छुट्टी भी रद्द कर दी गई है। सभी संबंधित विभागों को आदेश दिया गया है कि सप्ताहांत में भी कार्यालय खुले रखकर लंबित जवाब तैयार किए जाएँ।
लोक शिक्षण संचालनालय ने संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि विधानसभा में भेजे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर तय समय से पहले तैयार करके प्रस्तुत किए जाएँ। इसके लिए शनिवार और रविवार को भी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।
14 से 17 दिसंबर तक चलेगा सत्र
इस बार का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। 14 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय सत्र में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
सत्र को लेकर विधायकों की तैयारी भी पूरी है। अब तक कुल 628 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इनमें से 604 प्रश्न ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से जमा किए गए जबकि 24 प्रश्न ऑफलाइन प्राप्त हुए। कानून-व्यवस्था, धान खरीदी में आ रही समस्याएँ, जर्जर सड़कें, राशन वितरण व्यवस्था और प्रशासनिक अनियमितताओं जैसे मुद्दे सवालों की सूची में प्रमुख रूप से शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन विषयों पर सदन में गहन चर्चा और बहस देखने को मिलेगी।
Trending Videos
लोक शिक्षण संचालनालय ने संभागीय संयुक्त संचालकों और जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट कहा है कि विधानसभा में भेजे जाने वाले प्रश्नों के उत्तर तय समय से पहले तैयार करके प्रस्तुत किए जाएँ। इसके लिए शनिवार और रविवार को भी कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करनी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
14 से 17 दिसंबर तक चलेगा सत्र
इस बार का शीतकालीन सत्र नवा रायपुर स्थित नई विधानसभा भवन में आयोजित किया जाएगा। 14 दिसंबर से शुरू होकर 17 दिसंबर तक चलने वाले इस चार दिवसीय सत्र में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है।
सत्र को लेकर विधायकों की तैयारी भी पूरी है। अब तक कुल 628 प्रश्न विधानसभा सचिवालय को प्राप्त हुए हैं। इनमें से 604 प्रश्न ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से जमा किए गए जबकि 24 प्रश्न ऑफलाइन प्राप्त हुए। कानून-व्यवस्था, धान खरीदी में आ रही समस्याएँ, जर्जर सड़कें, राशन वितरण व्यवस्था और प्रशासनिक अनियमितताओं जैसे मुद्दे सवालों की सूची में प्रमुख रूप से शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन विषयों पर सदन में गहन चर्चा और बहस देखने को मिलेगी।