{"_id":"693276356d0b63db6d03a3fa","slug":"police-constable-body-found-hanging-from-a-tree-in-fores-2025-12-05","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"जगदलपुर में फैली सनसनी: आरक्षक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, तीन दिसंबर से था लापता; आत्महत्या की आशंका","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जगदलपुर में फैली सनसनी: आरक्षक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला, तीन दिसंबर से था लापता; आत्महत्या की आशंका
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 05 Dec 2025 11:36 AM IST
सार
कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस लाइन में पदस्थ एक आरक्षक का शव ग्राम आसना के जंगल में एक पेड़ से लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक आरक्षक की पहचान डमरू नायक (उम्र 29 वर्ष) के रूप में हुई है, जो तीन दिसंबर की शाम से लापता थे।
विज्ञापन
आरक्षक का शव जंगल में पेड़ से लटका मिला
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
शहर के पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक तीन दिसंबर से लापता हो गया था। जिसके बाद परिजनों ने उसके गुम होने का मामला थाने में दर्ज कराया। जहां जंगल में आरक्षक का शव देखे जाने की बात सामने आई। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच शव को पीएम के लिए भिजवाया।
Trending Videos
वहीं मामले की जांच में जुट गए। मामले की जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक डमरू नायक बिना परिजनों को बताए तीन दिसंबर को घर से चला गया, जिसके बाद परिजनों ने काफी खोजबीन की।
विज्ञापन
विज्ञापन
लेकिन कही भी डमरू का कोई भी पता नहीं चला। जिसके बाद परिजनों ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया। जहां पुलिस को सूचना मिली कि आसना जंगल मे एक युवक का शव देखा गया है। जांच करने पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त डमरू नायक के रूप में किया गया।
वहीं घटना की जानकारी परिजनों को दिया गया। मामले की जानकारी लगते ही परिजन भी मौके पर आ पहुंचे। जहां आसना के जंगल मे डमरू के शव को उतारा गया और पीएम के लिए भेजा गया। वहीं मामले को देखने से प्रथम दृष्टया आरक्षक ने व्यक्तिगत परेशानियों के चलते आत्महत्या की होगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।