{"_id":"69650ef21399edfc78026787","slug":"bjym-inspired-youth-of-balod-hostel-with-thoughts-of-vivekananda-on-national-youth-day-2026-01-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"स्वामी विवेकानंद जयंती: BJYM बालोद का छात्रावास में संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रनिर्माण और अनुशासन का संदेश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
स्वामी विवेकानंद जयंती: BJYM बालोद का छात्रावास में संवाद कार्यक्रम, राष्ट्रनिर्माण और अनुशासन का संदेश
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Mon, 12 Jan 2026 08:40 PM IST
विज्ञापन
सार
स्वामी विवेकानंद जयंती पर भाजयुमो बालोद ने एसटी एससी ओबीसी छात्रावास में संवाद कार्यक्रम किया। छात्रों को आत्मविश्वास, अनुशासन, लक्ष्य के प्रति समर्पण और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका का संदेश दिया गया।
छात्रावास में विशेष संवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद ने एसटी/एससी/ओबीसी छात्रावास में विशेष संवाद एवं संगोष्ठी का आयोजन किया। छात्रों को विवेकानंद के आदर्शों, राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका, आत्मविश्वास, अनुशासन और लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया गया।
Trending Videos
कार्यक्रम में फल-बिस्किट वितरण के साथ मुख्य वक्ता अभिन्न यादव और आशुतोष कौशिक ने कहा, विवेकानंद जी के विचार आज भी युवाओं को सही दिशा दिखाते हैं। इनसे प्रेरणा लेकर विद्यार्थी अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस दौरान सौरभ जैन, राहुल साहू, आशुतोष कौशिक, अभिन्न यादव, समकित सांखला, पुष्कर देशमुख, लुमेश साहू, लक्की साहू, पवन यादव। सभी ने छात्रों से संवाद कर शिक्षा, संस्कार और सेवा भाव का महत्व बताया।