Hindi News
›
Video
›
Chhattisgarh
›
Balod News
›
The first Youth Parliament came to life in Balod with the Assembly Speaker presiding over the proceedings
{"_id":"6963694954c238f2eb0aa16a","slug":"video-the-first-youth-parliament-came-to-life-in-balod-with-the-assembly-speaker-presiding-over-the-proceedings-2026-01-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"बालोद में पहली 'युवा संसद' जीवंत हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने संभाली कार्रवाई, बोले- बच्चे खूबसूरत गुलदस्ता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में पहली 'युवा संसद' जीवंत हुई, विधानसभा अध्यक्ष ने संभाली कार्रवाई, बोले- बच्चे खूबसूरत गुलदस्ता
बालोद ब्यूरो
Updated Sun, 11 Jan 2026 02:41 PM IST
छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में प्रथम नेशनल जंबूरी के तीसरे दिन शनिवार को आयोजित 'युवा संसद' ने सबको आकर्षित कर लिया। छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने खुद सदन की कार्रवाई का संचालन किया, जिसमें विधानसभा सचिव भी मौजूद रहे।
देश-विदेश से आए रोवर-रेंजर युवाओं ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' जैसे राष्ट्रीय मुद्दों पर गहन चर्चा की।डॉ. रमन सिंह ने युवाओं की तारीफ करते हुए कहा, "देश के विभिन्न हिस्सों से आए ये बच्चे एक खूबसूरत गुलदस्ते की तरह नजर आ रहे हैं। यह देश की एकजुटता का बेहतरीन उदाहरण है।" उन्होंने बताया कि युवाओं ने प्रश्नकाल, बिल प्रस्तुति और बहस की पूरी प्रक्रिया सीखी। एक टेंट में रहकर अभावपूर्ण जीवन और सांस्कृतिक आदान-प्रदान से युवा शक्ति मजबूत हो रही है।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, "ऐसी युवा शक्ति हो तो देश का विभाजन असंभव है। यहां बच्चे एक-दूसरे की संस्कृति से रूबरू हो रहे हैं।" रमन सिंह ने हास्य के साथ जोड़ा, "सड़क पर पक्ष-विपक्ष की बहस में विपक्ष बहिष्कार करता है, लेकिन यहां सबने मिलकर चर्चा की।उन्होंने आयोजकों को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधानसभा के मुख्य सचिव और कर्मचारियों की भूमिका में बच्चे दुर्लभ अवसर था। युवा संसद में प्रधानमंत्री की भूमिका निभाने वाली मोनिका चौहान समेत युवाओं ने उत्साह दिखाया। जंबूरी में देशभर से सैकड़ों युवा भाग ले रहे हैं, जो लोकतंत्र की नींव मजबूत करने का माध्यम बनेगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।