{"_id":"6953ae760f69b716ef05cce2","slug":"councilor-and-another-youth-injured-in-knife-attack-at-lohar-mandai-festival-in-balod-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद में खूनी संघर्ष: चाकूबाजी से दहला इलाका...पार्षद समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल; मंडई परिसर में हड़कंप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद में खूनी संघर्ष: चाकूबाजी से दहला इलाका...पार्षद समेत दो युवक गंभीर रूप से घायल; मंडई परिसर में हड़कंप
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: राहुल तिवारी
Updated Tue, 30 Dec 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद के डौंडीलोहारा लोहार मंडई उत्सव में शनिवार शाम अज्ञात हमलावरों ने दल्ली राजहरा से आए युवकों पर चाकू से हमला कर दिया। वार्ड 16 के पार्षद पावेंद्र कोड़प्पा सहित दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
अस्पताल में भर्ती घायल
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद में डौंडीलोहारा के पारंपरिक लोहार मंडई उत्सव में शनिवार शाम उस वक्त मातम पसर गया, जब अज्ञात हमलावरों ने दल्ली राजहरा से आए युवकों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस खूनी संघर्ष में नगर पालिका परिषद दल्ली राजहरा के वार्ड क्रमांक 16 के पार्षद पावेंद्र कोड़प्पा (23 वर्ष) और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है और घायलों का उपचार अस्पताल में जारी है।
Trending Videos
विवाद के बाद अचानक हुआ हमला
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दल्ली राजहरा से छह युवकों का एक दल मंडई मेला देखने डौंडीलोहारा पहुंचा था। शाम करीब सात बजे, जब मंडई अपनी रौक पर थी, तभी किसी पुरानी रंजिश या तात्कालिक विवाद को लेकर अज्ञात युवकों ने इन पर हमला बोल दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हमलावरों ने धारदार हथियारों से युवकों के पेट, गले और सिर पर वार किए। हमले के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
मेले में मची भगदड़
चाकूबाजी की इस घटना से मंडई परिसर में अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। स्थानीय लोगों और साथियों की मदद से खून से लथपथ घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार, दो युवकों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस घटना ने सार्वजनिक आयोजनों में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।