{"_id":"68cbc31cbb3159efe90a5f39","slug":"young-man-building-durga-pandal-gets-electrocuted-damon-raote-dies-a-painful-death-in-balod-2025-09-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"बालोद: करंट की चपेट में आया दुर्गा पंडाल बना रहा युवक, डेमन रावटे की दर्दनाक मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
बालोद: करंट की चपेट में आया दुर्गा पंडाल बना रहा युवक, डेमन रावटे की दर्दनाक मौत
अमर उजाला नेटवर्क, बालोद
Published by: Digvijay Singh
Updated Thu, 18 Sep 2025 02:00 PM IST
विज्ञापन
सार
बालोद में दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के गुप्ता चौक में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्गा पंडाल का निर्माण कार्य कर रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

करंट की चपेट में आने से युवक की मौत
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बालोद में दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र के गुप्ता चौक में देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। दुर्गा पंडाल का निर्माण कार्य कर रहे एक युवक की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। घटना बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात करीब 3 बजे की बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुप्ता चौक पर दुर्गा पंडाल का निर्माण 8 से 9 युवक मिलकर कर रहे थे। इसी दौरान ग्राम घोठिया निवासी डेमन उर्फ डेविड रावटे (19 वर्ष) पिता अजित रावटे एलटी लाइन के तार के सम्पर्क में आ गया। करंट लगते ही वह मौके पर गिर पड़ा। साथी युवक तुरंत उसे शहीद हॉस्पिटल दल्लीराजहरा लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना की सूचना मिलने पर दल्लीराजहरा पुलिस भी मौके पर पहुँची और अब हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि शव का पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।