{"_id":"687cf38c498d8082c502b260","slug":"criminals-became-fearless-in-bhatapara-traders-and-common-people-were-scared-of-the-robbery-incident-one-accus-2025-07-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा में अपराधी हुए बेखौफ, लूट की वारदात से व्यापारी और आमजन सहमे, एक आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा में अपराधी हुए बेखौफ, लूट की वारदात से व्यापारी और आमजन सहमे, एक आरोपी गिरफ्तार
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: Digvijay Singh
Updated Sun, 20 Jul 2025 08:20 PM IST
सार
बलौदाबाजार-भाटापारा के सिमगा नगर में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट की घटना से व्यापारी वर्ग और आमजन में भय और आक्रोश व्याप्त है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बलौदाबाजार-भाटापारा के सिमगा नगर में दिनदहाड़े लूट की वारदात ने क्षेत्र की कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लूट की घटना से व्यापारी वर्ग और आमजन में भय और आक्रोश व्याप्त है। वहीं पुलिस महज 12 घंटे के भीतर एक आरोपी को गिरफ्तार कर अपनी पीठ थपथपा रही है, जबकि घटना का एक आरोपी अब भी फरार है।
Trending Videos
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 19 जुलाई 2025 की दोपहर 3:30 बजे बलराम यादव नामक युवक अपने दोस्त के साथ ग्राम पौंसरी जा रहा था। रास्ते में तिल्दा रोड सिमगा स्थित गैस गोदाम के पास जब वे रुके, तभी आरोपी राहुल पंजवानी (उम्र 26 वर्ष, निवासी नेवरा, थाना तिल्दा, जिला रायपुर) अपने एक साथी के साथ वहां पहुंचा। आरोपियों ने बटनदार चाकू दिखाकर बलराम यादव से ₹2500 लूट लिए और फरार हो गए। प्रकरण में सिमगा थाना पुलिस ने धारा 309(4) बीएनएस एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पंजवानी को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार करते हुए घटना को अपने फरार साथी के साथ अंजाम देना बताया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक बटनदार चाकू और ₹1500 की लूट की रकम बरामद की है। आरोपी को आज न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में सिमगा थाना प्रभारी की टीम ने यह कार्रवाई की। हालांकि अब भी एक आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इस घटना ने नगरवासियों और व्यापारियों को झकझोर दिया है। लोगों का कहना है कि सरेराह इस प्रकार चाकू की नोंक पर लूट की घटना यह दर्शाती है कि असमाजिक तत्वों में अब पुलिस का भय नहीं रहा। समय रहते सभी आरोपियों की गिरफ्तारी और कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है।