{"_id":"688af429c9c9313b77089905","slug":"electricity-pole-broken-due-to-truck-collision-dhurrabandha-mopka-road-completely-closed-2025-07-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा: ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, धुर्राबांधा-मोपका मार्ग पूरी तरह बंद, ग्रामीण परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा: ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा, धुर्राबांधा-मोपका मार्ग पूरी तरह बंद, ग्रामीण परेशान
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 31 Jul 2025 10:12 AM IST
विज्ञापन
ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
आज सुबह करीब छह बजे ग्राम पंचायत धुर्राबांधा के मोपका मार्ग पर एक ट्रक की टक्कर से मेन लाइन 33केवी का बिजली खंभा टूट गया। जिससे धुर्राबांधा, मोपका और निपनिया मार्ग पूरी तरह से आवागमन के लिए बंद हो गया है। घटना के बाद से ग्रामवासी बिजली और पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं। पीने के पानी की किल्लत ने ग्रामीणों की परेशानी और बढ़ा दी है।
Trending Videos
हालांकि, बिजली विभाग को सूचित कर दिया गया है। लेकिन घंटों बीतने के बाद भी कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा है, जिससे स्थानीय लोगों में गुस्सा देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने शीघ्र मरम्मत कार्य शुरू करने और जिम्मेदारों पर कार्रवाई की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन