सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Chhattisgarh ›   Balodabazar-Bhatapara News ›   Modern School students hoisted the national flag gold medal winners got a prize of Rs 21,000 each in Bhatapar

भाटापारा: मॉडर्न स्कूल के छात्रों का राष्ट्रीय स्तर पर परचम, गोल्ड मेडल विजेताओं को मिला 21-21हजार का पुरस्कार

अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा Published by: Digvijay Singh Updated Fri, 25 Jul 2025 07:37 PM IST
सार

शहर के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने खेल क्षेत्र में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

विज्ञापन
Modern School students hoisted the national flag gold medal winners got a prize of Rs 21,000 each in Bhatapar
21-21हजार का पुरस्कार - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

शहर के मॉडर्न इंग्लिश स्कूल के छात्रों ने खेल क्षेत्र में एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोरबा में 22 से 28 दिसंबर 2024 के बीच आयोजित नेशनल लेवल नेटबॉल प्रतियोगिता में कक्षा आठवीं के छात्र अमन यदु और निखिल साहू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया। इस शानदार उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा दोनों प्रतिभागियों को ₹21,000-₹21,000 की प्रोत्साहन राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। विद्यालय के अन्य खेल आयोजनों की बात करें तो जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता में शगुन तिवारी, प्राची साव, कौशल साहू व कान्हा साहू का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। इसी तरह बलौदाबाजार विकासखंड स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में समीर वैष्णव, वालिया साहू, साधना साहू व हनी ध्रुव ने बेहतरीन प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर अपनी जगह बनाई।

Trending Videos


बच्चों ने दिखाई बौद्धिक और रणनीतिक प्रतिभा
विद्यालय स्तर पर आयोजित शतरंज एवं कैरम प्रतियोगिता में भी विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया। शतरंज प्रतियोगिता कक्षा तीसरी से आठवीं तक दो समूहों में आयोजित की गई थी। इसका उद्देश्य बच्चों की बौद्धिक क्षमता एवं एकाग्रता को विकसित करना था।

विज्ञापन
विज्ञापन


शतरंज प्रतियोगिता के प्रमुख विजेता:

कक्षा तीसरी से पांचवी (बालक वर्ग)
प्रथम: दीपांशु शर्मा (ब्रिलिएंट सदन)
द्वितीय: पूर्व देवांगन (फैंटास्टिक सदन)

बालिका वर्ग
प्रथम: सोनाक्षी सोनवानी (फैंटास्टिक सदन)
द्वितीय: दिव्यांशी साहू (फैंटास्टिक सदन)

कक्षा छठवीं से आठवीं (बालक वर्ग)
प्रथम: रजत साहू (जीनियस सदन)
द्वितीय: अमन यदु (फैंटास्टिक सदन)

बालिका वर्ग
प्रथम: कनक बंजारे (जीनियस सदन)
द्वितीय: मान्या साहू (मार्वलस सदन)

कैरम प्रतियोगिता के प्रमुख विजेता:

कक्षा तीसरी से पांचवी (बालक वर्ग)
प्रथम: मयंक साहू व युग शर्मा (मार्वलस सदन)
द्वितीय: हर्ष भट्ट व धीरज साहू (ब्रिलिएंट सदन)

बालिका वर्ग
प्रथम: कृति देवांगन व भूमि ध्रुव (फैंटास्टिक सदन)
द्वितीय: काजल मनहरे व चित्रा साहू (जीनियस सदन)

कक्षा छठवीं से आठवीं (बालक वर्ग)
प्रथम: मयंक यदु व मनीष पाल (मार्वलस सदन)
द्वितीय: निखिल साहू व रजनीश यादव (जीनियस सदन)

बालिका वर्ग
प्रथम: आर्चिस विभा कोसले व अंजलि पाल (जीनियस सदन)
द्वितीय: सुरभि देवांगन व नव्या घृतलहरे (फैंटास्टिक सदन)


विद्यालय की प्राचार्या ने सभी विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मॉडर्न इंग्लिश स्कूल का उद्देश्य विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास करना है। इसी उद्देश्य से समय-समय पर विविध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं ताकि छात्र न केवल पढ़ाई में बल्कि हर क्षेत्र में आगे बढ़ें। विद्यालय परिवार ने सभी प्रतिभागियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed