{"_id":"69175b5ede5162fe770fcbd1","slug":"peace-was-maintained-in-city-due-to-wisdom-of-police-and-public-representatives-in-bhatapara-2025-11-14","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: भाटापारा से बड़ी खबर, पुलिस और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से शहर में शांति कायम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: भाटापारा से बड़ी खबर, पुलिस और जनप्रतिनिधियों की सूझबूझ से शहर में शांति कायम
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 14 Nov 2025 10:10 PM IST
सार
भाटापार में पुलिस की मुस्तैदी, नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनि शर्मा की मौजूदगी और वरिष्ठ नागरिकों के सहयोग से शहर में दिनभर का तनाव नियंत्रित रहा। कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
विज्ञापन
छत्तीसगढ़ पुलिस
- फोटो : X @CG_cyberpolice
विज्ञापन
विस्तार
शहर में दिनभर बनी तनावपूर्ण स्थिति के बीच पुलिस विभाग के अथक प्रयासों और प्रशासनिक तत्परता ने भाटापारा में शांति व्यवस्था को बनाए रखा। दिनभर की गहमागहमी किसी भी वक्त उग्र रूप ले सकती थी, लेकिन पुलिस टीम की मुस्तैदी और शहर के वरिष्ठ नागरिकों की समझदारी ने हालात को बिगड़ने नहीं दिया।
Trending Videos
भाटापारा नगर पालिका अध्यक्ष अश्वनि शर्मा की समय पर उपस्थिति ने भीड़ को शांत करने में अहम भूमिका निभाई। मौके पर पहुंचते ही अश्वनि शर्मा की मौजूदगी से लोगों में भरोसा बढ़ा और भीड़ पूरी तरह नियंत्रित रही। उनकी संवेदनशीलता और शांतिपूर्ण अपील ने संभावित तनाव को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस विभाग ने पूरे दिन सतर्क रहकर हालात पर नज़र बनाए रखी। शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने भी सक्रिय सहयोग करते हुए सभी को शांति बनाए रखने की अपील की, जिसके परिणामस्वरूप किसी प्रकार की बड़ी अप्रिय घटना नहीं हुई। शहर में शांति और सौहार्द बनाए रखने में सहयोग देने के लिए पुलिस विभाग, नगरीय प्रशासन और सभी वरिष्ठ नागरिकों का हार्दिक धन्यवाद।