{"_id":"6881cee0882831fa3c0e2184","slug":"poha-traders-in-bhatapara-cheated-for-rs-1-crore-70-lakh-2025-07-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा में पोहा व्यापारियों से धोखाधड़ी: 429 टन पोहे की बिक्री कर 1 करोड़ 70 लाख की रकम हड़पी, दो दलाल पकड़े","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा में पोहा व्यापारियों से धोखाधड़ी: 429 टन पोहे की बिक्री कर 1 करोड़ 70 लाख की रकम हड़पी, दो दलाल पकड़े
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापारा
Published by: विजय पुंडीर
Updated Thu, 24 Jul 2025 11:42 AM IST
सार
पोहा व्यापारियों के साथ 1 करोड़ 70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
विज्ञापन
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पोहा व्यापारियों के साथ 1 करोड़ 70 लाख से अधिक की धोखाधड़ी करने वाले दो आरोपियों को भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपियों ने पोहा मिलर्स की बिक्री राशि का भुगतान न कर उसे शेयर बाजार में निवेश कर हड़प लिया।
Trending Videos
थाना भाटापारा ग्रामीण से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित सुशील सबलानी निवासी मातादेवालय वार्ड भाटापारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि पोहा मुरमुरा निर्माता कल्याण समिति भाटापारा के कुल 20 व्यापारियों ने अप्रैल 2025 के पहले अलग-अलग तिथियों में अपने-अपने मिलों से तैयार पोहा समिति द्वारा नियुक्त ब्रोकर प्रीतम मंधानी और यश बलानी को बिक्री के लिए सौंपा था।
विज्ञापन
विज्ञापन
ब्रोकरों ने कुल 429 टन 69 किलोग्राम पोहा की बिक्री कर ₹1,70,27,960 की राशि एकत्र की, लेकिन यह रकम पोहा मिलर्स को न देकर खुद अपने पास रख ली। व्यापारियों द्वारा कई बार मांग करने के बावजूद आरोपी उन्हें टालते रहे। जांच में पाया गया कि दोनों आरोपियों ने उक्त रकम को शेयर बाजार में निवेश कर हड़प लिया।
प्रकरण में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन पर थाना भाटापारा ग्रामीण पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ में दोनों ने जुर्म स्वीकार कर लिया है। जिसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।