{"_id":"688595ec9b5c48955b04c697","slug":"thieves-absconded-with-the-truck-in-bhatapara-2025-07-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"भाटापारा में चोरों का आतंक: धान संग्रहण केंद्र से 14 चक्का ट्रक की चोरी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
भाटापारा में चोरों का आतंक: धान संग्रहण केंद्र से 14 चक्का ट्रक की चोरी से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
अमर उजाला नेटवर्क, भाटापार
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 27 Jul 2025 08:28 AM IST
विज्ञापन
सार
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। ग्राम हथबन्द के रिंगनी रेलवे फाटक के पास स्थित धान संग्रहण केंद्र से चोर 14 चक्के का एक ट्रक चोरी कर फरार हो गए।

Bhatapara News
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जिला बलौदाबाजार-भाटापारा में इन दिनों चोरों का आतंक चरम पर है। ग्राम हथबन्द के रिंगनी रेलवे फाटक के पास स्थित धान संग्रहण केंद्र से चोर 14 चक्के का एक ट्रक चोरी कर फरार हो गए। इस सनसनीखेज वारदात से क्षेत्र में दहशत का माहौल है और साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं।

Trending Videos
हथबन्द थाना प्रभारी कैलाश चंद दास ने जानकारी देते हुए बताया कि ट्रक के चालक दिलेस्वर कुमार साहू 23 जुलाई को ट्रक को अन्य वाहनों के पास खड़ा कर हरेली त्यौहार मनाने अपने गृह ग्राम धमतरी गया था। जब वह 25 जुलाई को वापस लौटा, तो ट्रक मौके से गायब थी। आस-पास तलाश करने के बाद जब कुछ पता नहीं चला, तो उसने तत्काल थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने मामले की जांच प्रारंभ कर दी है, लेकिन ट्रक चोरी जैसे गंभीर मामले को लेकर पुलिस की धीमी गति से हो रही कार्रवाई से आमजन में नाराजगी है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर क्षेत्र में पुलिस की गश्त और निगरानी दुरुस्त होती, तो इतनी बड़ी चोरी आसानी से नहीं हो पाती। फिलहाल, पुलिस टीम ट्रक की खोजबीन में लगी हुई है और थाना प्रभारी ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द ट्रक को बरामद कर लिया जाएगा।