{"_id":"68f9e59d4034eecb310331ba","slug":"bastar-police-crackdown-on-diwali-155-gamblers-arrested-cash-worth-over-two-lakh-rupees-seized-2025-10-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"दीपावली पर बस्तर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 155 जुआरी गिरफ्तार, 47 प्रकरण दर्ज, दो लाख से अधिक की नकदी जब्त","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दीपावली पर बस्तर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 155 जुआरी गिरफ्तार, 47 प्रकरण दर्ज, दो लाख से अधिक की नकदी जब्त
अमर उजाला नेटवर्क, जगदलपुर
Published by: अमन कोशले
Updated Thu, 23 Oct 2025 01:52 PM IST
विज्ञापन
सार
जगदलपुर में दीपावली पर्व के दौरान जहां लोग पूजा-पाठ और उत्सव में व्यस्त थे, वहीं कुछ लोग जुए की महफिलें सजा रहे थे। ऐसे जुआरियों पर नकेल कसते हुए बस्तर पुलिस ने जिलेभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है।
थाना कोतवाली जगदलपुर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
जगदलपुर में दीपावली पर्व के दौरान जहां लोग पूजा-पाठ और उत्सव में व्यस्त थे, वहीं कुछ लोग जुए की महफिलें सजा रहे थे। ऐसे जुआरियों पर नकेल कसते हुए बस्तर पुलिस ने जिलेभर में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर कुल 47 प्रकरण दर्ज करते हुए 155 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने कुल 2 लाख 23 हजार 990 रुपये की नकद राशि जब्त की है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि यह विशेष अभियान 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलाया गया था। अभियान के तहत सबसे अधिक कार्रवाई बोधघाट थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने जुआ खेलते जुआरियों से 1 लाख 17 हजार रुपये जब्त किए।
एएसपी नाग ने बताया कि दीपावली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण आवश्यक था। पुलिस की इस मुहिम ने त्योहार के मौके पर हो रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई है।
Trending Videos
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि यह विशेष अभियान 15 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक चलाया गया था। अभियान के तहत सबसे अधिक कार्रवाई बोधघाट थाना क्षेत्र में की गई, जहां पुलिस ने जुआ खेलते जुआरियों से 1 लाख 17 हजार रुपये जब्त किए।
विज्ञापन
विज्ञापन
एएसपी नाग ने बताया कि दीपावली के दौरान शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जुआ, सट्टा और अन्य अवैध गतिविधियों पर सख्त नियंत्रण आवश्यक था। पुलिस की इस मुहिम ने त्योहार के मौके पर हो रही अवैध गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगाई है।