{"_id":"68fae2c2fe79c54a7d03b555","slug":"61-elephants-create-havoc-in-korba-destroying-crops-of-32-farmers-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Chhattisgarh: कोरबा में 61 हाथियों का उत्पात, 32 किसानों की फसल बर्बाद, ग्रामीण भगाने में जुटे","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Chhattisgarh: कोरबा में 61 हाथियों का उत्पात, 32 किसानों की फसल बर्बाद, ग्रामीण भगाने में जुटे
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 24 Oct 2025 07:52 AM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा वन मंडल में 10 नए हाथियों के आने से कुल संख्या 61 हो गई है, जो 5 झुंडों में घूम रहे हैं। इन्होंने 32 किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाया, ग्रामीण इन्हें भगाने में जुटे हैं।
हाथियों का उत्पात
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
वन मंडल कोरबा में हाथियों की संख्या बढ़कर 61 हो गई है। 10 हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज से पहुंचे हैं। हाथियों ने 32 किसानों की फसल को नुकसान पहुंचाया है। फसल को बचाने ही ग्रामीण हाथियों को भगाने में जुटे हैं। इसकी वजह से हाथियों की संख्या भी बढ़ने लगी है।
Trending Videos
कुदमुरा रेंज में एक दंतैल हाथी अलग से घूम रहा है। करतला रेंज में सबसे अधिक 52 हाथी घूम रहे हैं। इनमें नवापारा में 20, कोटमेर में 31 और चोरभट्टी में एक दंतैल घूम रहा है। कोरबा रेंज के घेराव 80 हाथी घूम रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोरबा वनमंडल का कुदमुरा रेंज धरमजयगढ़ वन मंडल से लगा हुआ है। मांड नदी पार करते ही छाल रेंज आ जाता है। वहां से हाथियों को भगाने पर कुदमुरा होते हुए दूसरे रेंज में पहुंच जाते हैं। धान की फसल अब पकने को तैयार है।
ऐसे समय में किसानों को अधिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। नवापारा के किसानों ने बताया कि लंबे समय बाद हाथी इस क्षेत्र में पहुंचे हैं, लेकिन ग्राम के आसपास नहीं आ रहे हैं। धान की फसल को दिन में भी खा रहे हैं। कटघोरा वन मंडल में 54 हाथी अलग-अलग रेंज में घूम रहे हैं।
हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की टीम लगी है, लेकिन फसल को नुकसान होने से नहीं रोक पा रहे हैं। ड्रोन कैमरे से भी हाथियों की निगरानी हो रही है। उनके मूवमेंट के आधार पर ग्रामीणों को सतर्क किया जा रहा है।