{"_id":"68fafc495e4e5540b8099342","slug":"painting-competition-in-memory-of-martyrs-in-korba-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Korba: कोरबा में शहीदों की याद में चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने चित्रों से दी श्रद्धांजलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Korba: कोरबा में शहीदों की याद में चित्रकला प्रतियोगिता, बच्चों ने चित्रों से दी श्रद्धांजलि
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 24 Oct 2025 09:41 AM IST
विज्ञापन
सार
पुलिस स्मृति दिवस पर कोरबा में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने शहीद जवानों की वीरता को चित्रों में दर्शाया। विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार दिए गए, साथ ही शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन कोरबा के सामुदायिक भवन में चित्रकला प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम पुलिस परिवार के द्वारा आयोजित गया एसपी कोरबा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा की गरिमामयी उपस्थिति में विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए गए।
Trending Videos
पुलिस परिवार के बच्चों ने शहीद जवानों के बलिदान, वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को अपने रंगीन चित्रों में जीवंत किया। प्रतियोगिता का उद्देश्य नई पीढ़ी में शहीदों के प्रति श्रद्धा और पुलिस बल के योगदान के प्रति सम्मान जगाना था।
विज्ञापन
विज्ञापन
रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा ने पुरस्कार वितरण करते हुए कहा, “बच्चों की यह रचनाएँ न केवल कला का प्रदर्शन हैं, बल्कि शहीदों की अमर गाथा को भावी पीढ़ी तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम भी हैं।”
कार्यक्रम में उपस्थित पुलिस अधिकारियों, जवानों और परिवारजनों ने शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्षित निरीक्षक अनथ राम पैकरा ने बताया कि इस तरह के आयोजन करने का उद्देश्य केवल और केवल युवाओं को और बच्चों को देश के लिए शहीद हुए जवानों के बारे में उनकी शहादत के बारे में जानकारी देना है ताकि आने वाला पीढ़ी उनसे अवगत हो।
इस आयोजन में पुलिस परिवार के लगभग 30 से अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया और अपनी कला के माध्यम से शहीद हुए जवानों को प्रदर्शित किया। छोटे-छोटे बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से अलग-अलग रूपों में चित्रकला का प्रदर्शन किया। जिसमें भारत माता की तस्वीर, शहीद हुए जवानों की और शहीद हुए नेताओं को प्रदर्शित किया।