{"_id":"68fb1e129355f1a84b07caef","slug":"tomato-crates-petrol-and-cash-stolen-from-a-retailer-house-in-korba-video-2025-10-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"कैमरे में लाइव दिखे टमाटर चोर: सब्जी व्यापारी के घर से चोरी, पेट्रोल और नकदी तक चुरा ले गए, पुलिस कर रही तलाश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कैमरे में लाइव दिखे टमाटर चोर: सब्जी व्यापारी के घर से चोरी, पेट्रोल और नकदी तक चुरा ले गए, पुलिस कर रही तलाश
अमर उजाला नेटवर्क, कोरबा
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 24 Oct 2025 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार
कोरबा में सब्जी व्यापारी के घर से चोरों ने टमाटर का एक कैरेट, गाड़ी का पेट्रोल और थैली में रखी नकदी चुरा ली, जिसकी पूरी घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। व्यापारी ने मानिकपुर चौकी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
सीसीटीवी में दिखे चोर
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत गायत्री नगर मानिकपुर बस्ती में एक टमाटर व्यापारी के घर पर चोरी की घटना सामने आया है। जहां चोरों ने घर के आंगन में रखें टमाटर के कैरेट और गाड़ी के पेट्रोल की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों की सारी करतूत घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जहां इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की गई। अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं व्यापारी ने मांग की है कि चोर को पकड़ा जाए। नहीं तो वह और भी घटना को अंजाम दे सकते हैं।
Trending Videos
बताया जा रहा है व्यापारी गायत्री नगर मानिकपुर निवासी शंभू टंडन शहर के आसपास है। बाजारों में सब्जी का व्यापार करता है। जहां उसने बाजार में बेचने के लिए मंडी से टमाटर की कैरेट घर पर लाकर रखी थी। जहां सुबह होने पर कैरेट की गिनती करना शुरू किया। तब एक कैरेट कम निकली। वहीं गाड़ी से पेट्रोल की भी चोरी कर ली गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
जब उसने सीसीटीवी खंगाला तब कमरे पर दो चोर नजर आए। जहां एक युवक नकाबपोश था। वहीं दूसरे का चेहरा नहीं ढका हुआ था। बेखौफ होकर आराम से चोरी करते नजर आ रहे हैं। व्यापारी शंभू टंडन ने बताया कि टमाटर की कीमत लगभग 40 से 50 रुपये चल रही है। वहीं कैरेट्स के हिसाब से 800 रुपये होते हैं। वहीं चोरों ने थैली में रखे लगभग 800 भी चोरी कर लिए हैं। इसकी शिकायत मानिकपुर चौकी पुलिस से की है।
स्थानीय लोगों की मांग है कि चोरों को पकड़ा जाए, ताकि उनके हौंसले पस्त हो सके और दोबारा चोरी की घटना को अंजाम न दें। मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि इस मामले में शिकायत मिली है और आरोपी की तलाश की जा रही है।