{"_id":"68fb58a7fd0cd33b8f041805","slug":"cg-politics-santosh-panday-said-on-bhupesh-baghel-regarding-cg-naxal-policy-2025-10-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"CG Politics: संतोष बोले- भूपेश बघेल को बीजेपी सरकार की नक्सल नीति पर बयान देने का नहीं है नैतिक अधिकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
CG Politics: संतोष बोले- भूपेश बघेल को बीजेपी सरकार की नक्सल नीति पर बयान देने का नहीं है नैतिक अधिकार
अमर उजाला ब्यूरो, रायपुर
Published by: ललित कुमार सिंह
Updated Fri, 24 Oct 2025 04:15 PM IST
विज्ञापन
सार
CG Politics: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार किया है।
छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडेय
- फोटो : अमर उजाला डिजिटल
विज्ञापन
विस्तार
CG Politics: छत्तीसगढ़ बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता और सांसद संतोष पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा पलटवार करते हुए कहा है कि बघेल को प्रदेश सरकार की नक्सल नीति पर कुछ भी कहने का नैतिक अधिकार नहीं है। जिस कांग्रेस ने लगातार नक्सलवादियों के साथ भाईचारा निभाया, वह कांग्रेस अब भाजपानीत केंद्र व प्रदेश सरकार के नक्सल विरोधी ऑपरेशन से तिलमिलाई हुई है। वस्तुतः 2014-2024 का यह दशक नक्सली-उन्मूलन के लिहाज से एकता, रणनीति और साहस से रचे गए नए इतिहास के लिए जाना जा रहा है।
Trending Videos
भाजपा मुख्य प्रदेश प्रवक्ता पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस के नेता जिन नक्सलियों की सरेआम रहनुमाई करते और उन्हें भटका हुआ मासूम बताते नहीं थकते, उन्हीं नक्सलियों ने कांग्रेस के सत्तावादी संरक्षण में हजारों-हजार निर्दोष नागरिकों, सुरक्षा जवानों, आदिवासियों व जनप्रतिनिधियों का खून बहाकर रक्तरंजित इतिहास लिखा है। श्री पाण्डेय ने कहा कि नक्सलवाद के पक्ष में खड़ी नजर आने वाली कांग्रेस आज भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार को नक्सल-नीति पर ज्ञान परोसकर अपने दिमागी दीवालियापन का प्रदर्शन कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में नक्सलवाद के खात्मे के संकल्प की पूर्ति कर रहे हैं, तो काँग्रेस को यह रास नहीं आ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
भाजपा प्रदेश मुख्य प्रवक्ता पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे के लिए कृत संकल्पित है और इस संयुक्त अभियान में नक्सलियों ने आत्म समर्पण किया है। सुरक्षा बल के जवानों ने नक्सली ढेर किए और गिरफ्तार किए हैं। श्री पाण्डेय ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को कोई भी ज्ञान परोसने से पहले इस तथ्य को ध्यान में रखना चाहिए कि यूपीए शासनकाल के 2004-2014 के दशक में नक्सली हिंसा की 16,463 घटनाएँ हुईं, 1,851 सुरक्षा जवान शहीद हुए, 4,766 नागरिकों की हत्या हुई। कांग्रेसनीत सरकार के इस कार्यकाल में देशभर में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 126 थी जबकि पोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन महज 66 ही थे। इसके उलट भाजपानीत सरकार के 2014-2024 के दशक में नक्सली हिंसा की घटनाएँ घटकर 7,744 रह गईं, इस पूरे दशक में सुरक्षा जवानों की शहादत का आँकड़ा घटकर 509 रह गया, नागरिक हत्याएँ भी सिर्फ 1,495 हुईं। इस दशक में देश में नक्सल प्रभावित जिलों की संख्या 2024 तक सिर्फ 18 ही रह गई थी, जो अब सिर्फ 5 रह गई है। इसी प्रकार, पोर्टिफाइड पुलिस स्टेशन की संख्या बढ़कर 576 हुई है।
उन्होंने भाजपा सरकार की नक्सल नीति को लेकर बघेल के बयान पर कहा कि सर्जिकल सट्राइक, एयर स्ट्राइक, ऑपरेशन सिंदूर और नक्सल विरोधी ऑपरेशन को लेकर कांग्रेस की फितरत ही फिजूल सवाल खड़े करने की हो गई है। बघेल यह न भूलें कि यह कांग्रेस का शासन नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सरकार ने नक्सलियों के सफाए का माद्दा दिखाया है। मार्च 2026 तक देश व प्रदेश को पूरी तरह नक्सलमुक्त करने का जो संकल्प लिया गया है।